T20 World Cup 2022, ENG vs NZ Highlights: इंग्लैंड ने एक अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड को 20 रन से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. टीम के अब पांच प्वॉइंट्स हो गए हैं और वह प्वॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए कप्तान जोस बटलर और एलेक्स हेल्स के जोरदार फिफ्टी के दम पर 179 रनों का मजबूत स्कोर बनाया और फिर कीवी टीम को निर्धारित ओवरों में 159 के स्कोर पर रोककर 20 रनों से यह मैच अपने नाम कर लिया. टीम के लिए क्रिस वोक्स और सैम करन ने दो-दो विकेट झटके. इसके अलावा एक विकेट बेन स्टोक्स ने भी लिया.
T20 World Cup 2022, ENG vs NZ: हेड टू हेड
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच अब तक 22 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इनमें से 13 मैच इंग्लैंड ने जीते हैं वहीं 8 मैच न्यूजीलैंड ने अपने नाम किए हैं. इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा है.
T20 World Cup 2022, ENG vs NZ प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरेल मिचेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.
इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर (कप्तान), एलेक्स हेल्स, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड.
T20 World Cup 2022 AFG vs SL Highlights:
टी-20 वर्ल्ड कप के 32वें मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को छह विकेट से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखीं हैं. अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. उसने 20 ओवर में आठ विकेट पर 144 रन बनाए. जवाब में श्रीलंका ने 18.3 ओवर में चार विकेट पर 148 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया. इस हार के साथ ही अफगानिस्तान इस टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. उसके चार मैचों में बस दो ही प्वॉइंट्स हैं.
अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका Playing XI
अफगानिस्तान Playing XI : रहमानुल्ला गुरबाज (WC), इब्राहिम जादरान, उस्मान गनी, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (C), गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी
श्रीलंका की Playing XI: पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (WC), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (C), वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा, कसुन रजिता.
ICC T20 World Cup 2022 का भारत में सीधा प्रसारण
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास टी20 विश्व कप के प्रसारण अधिकार हैं. आप अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका और इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी/एसडी पर अंग्रेजी कमेंट्री के साथ देख सकते हैं.
ICC T20 World Cup 2022 लाइव स्ट्रीमिंग
Disney+Hostar 1 नवंबर को AFG बनाम SL और ENG बनाम NZ मैचों का सीधा प्रसारण करेगा.