IPL 2022, GT vs CSK Live Score : राजस्थान ने छीनी लखनऊ से नंबर दो की कुर्सी, एकतरफा मुकाबले में 24 रनों से पीटा

IPL 2022, GT vs CSK Live Score : राजस्थान ने छीनी लखनऊ से नंबर दो की कुर्सी, एकतरफा मुकाबले में 24 रनों से पीटा

IPL 2022 Gujarat Titans vs Chennai Super Kings IPL Match 62 Live Scorecard and Updates:

पिछली बार के चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के अपने अगले ग्रुप स्टेज मैच में इस सीजन से डेब्यू कर रहे गुजरात टाइटंस (जीटी) के सामने है. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 133 रन बनाए हैं. गुजरात के सामने 134 रनों का लक्ष्य है.

सीएसके जहां पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना पिछला मैच हार गई थी, तो वहीं जीटी ने अपने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 62 रनों से हरा दिया था. इन दोनों टीमों की इससे पहले हुई टक्कर में गुजरात ने चेन्नई को 3 विकेटों से हरा दिया था.

इस मुकाबले में, दोनों टीमों के पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है क्योंकि गुजरात पहले ही 12 मैचों में 9 जीत हासिल करके प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. तो वहीं दूसरी ओर, यलो आर्मी 12 में से 8 मैच हार चुकी है और प्रतियोगिता से बाहर हो गई है. हालांकि दोनों टीमें अपने फैंस के लिए इस मुकाबले को जीतना चाहेगी.

Head to Head Record

ये दोनों टीमें अब तक सिर्फ 1 बार एक-दूसरे से भिड़ी हैं जिसमें गुजरात ने जीत दर्ज की है.

दोनों टीमों की प्लेइंग XI 

Gujarat Titans (Playing XI): Wriddhiman Saha(w), Shubman Gill, Matthew Wade, Hardik Pandya(c), David Miller, Rahul Tewatia, Rashid Khan, Ravisrinivasan Sai Kishore, Alzarri Joseph, Yash Dayal, Mohammed Shami

Chennai Super Kings (Playing XI): Ruturaj Gaikwad, Devon Conway, Moeen Ali, Shivam Dube, N Jagadeesan, MS Dhoni(w/c), Mitchell Santner, Prashant Solanki, Simarjeet Singh, Matheesha Pathirana, Mukesh Choudhary

 

Sep 02, 2022 10:53 IST

CSK vs GT LIVE: सिर्फ ऋतुराज ही चेन्नई की तरफ से आज लड़ाई लड़ सके

Sep 02, 2022 10:53 IST

CSK vs GT LIVE: गुजरात के सामने 134 रनों का लक्ष्य

गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के चलते चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 133 रन ही बना सकी है. यानी गुजरात के लिए टारगेट 134 रनों का है. एन जगदीशन 39 रन बनाकर नाबाद लौटे. आखिरी के पांच ओवर में सीएसके सिर्फ 24 रन ही बना सकी.

Sep 02, 2022 10:53 IST

CSK vs GT LIVE: धोनी सस्ते में लौटे पवेलियन

शमी ने धोनी को महज 7 रन के स्कोर पर चलता कर दिया है. चेन्नई की आधी टीम 130 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

CSK vs GT LIVE: आखिरी दो ओवर का रोमांच बाकी

18 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड 119 रन लगा दिए हैं. एन जगदीशन 33 और कप्तान धोनी 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

CSK vs RR LIVE: दुबे जी नहीं खोल सके खाता

शिवम दुबे बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं. गुजरात को चौथी सफलता अल्जारी जोसेफ ने दिलाई है. क्रीज पर नए बल्लेबाज अब कप्तान धोनी उतरे हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

CSK vs RR LIVE: ऋतुराज का किया राशिद ने शिकार

ऋतुराज गायकवाड़ की 49 गेंदों पर खेली 53 रनों की शानदार पारी का अंत राशिद खान ने कर दिया है. चेन्नई ने अपना तीसरा विकेट 113 के स्कोर पर गंवाया है. नए बल्लेबाज के रूप में शिवम दुबे क्रीज पर उतरे हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

CSK vs RR LIVE: मुश्किल हालत में कमाल की पारी ऋतुराज के बल्ले से

Sep 02, 2022 10:53 IST

CSK vs GT LIVE: ऋतुराज की फिफ्टी पूरी

ऋतुराज गायकवाड़ ने 44 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. बेहद सूझबूझ भरी पारी खेली इस युवा बल्लेबाज ने मुश्किल पिच पर. 15 ओवर में सीएसके ने स्कोर बोर्ड पर 109 रन लगा दिए हैं. ऋतुराज 51 और जगदीशन 28 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

CSK vs GT LIVE: गायकवाड़ और जगदीशन की जोड़ी संभाल रही मोर्चा

13 ओवर का खेल हो चुका है और चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 90 रन लगा दिए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ 46 और एन जगदीशन 14 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. अब यहां से एक्सिलेटर पर पैर रखने की जरूरत है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

IPL 2022 CSK vs GT: चेन्नई को दूसरा झटका

साई किशोर ने 9वें ओवर की चौथी गेंद पर गुजरात को बड़ी सफलता दिलाई और गेंदबाजों के लिए खतरा बनते जा रहे मोईन अली को पवेलियन भेज दिया. मोईन ने 17 गेंदों में 21 रन बनाए.

Sep 02, 2022 10:53 IST

IPL 2022 CSK vs GT: 8 ओवरों में 61 रन

8 ओवरों का खेल हो चुका है और चेन्नई ने 1 विकेट खोकर 61 रन बना लिए हैं. मैदान पर ऋतुराज गायकवाड़ 34 तो मोईन अली 20 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

IPL 2022 CSK vs GT: छठे ओवर में 17 रन

गुजरात के लिए छठा ओवर राशिद खान ने किया. इस ओवर में मोईन अली के 2 छक्कों की मदद से चेन्नई ने 17 रन बनाए. 6 ओवरों बाद चेन्नई का स्कोर 47-1 रहा.

Sep 02, 2022 10:53 IST

IPL 2022 CSK vs GT: 5 ओवरों बाद चेन्नई का स्कोर 30-1

5वां ओवर गुजरात के लिए महंगा साबित हुआ और चेन्नई ने इस ओवर में 15 रन निकाले. यश दयाल के इस ओवर में गायकवाड़ ने 2 चौके और 1 छक्का मारा.

Sep 02, 2022 10:53 IST

IPL 2022 CSK vs GT: 3 ओवरों बाद चेन्नई का स्कोर 11-1

3 ओवरों का खेल हो चुका है और चेन्नई ने 1 विकेट खोकर 11 रन बना लिए हैं. कॉनवे के जाने के बाद क्रीज पर मोईन अली की एंट्री हुई है. पिच पर फिलहाल मोईन अली और ऋतुराज गायकवाड़ मौजूद हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

IPL 2022 CSK vs GT: गुजरात को मिली बड़ी सफलता

तीसरे ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद शमी ने डेवोन कॉनवे को विकेटकीपर साहा के हाथों कैच आउट करा दिया और कॉनवे को सस्ते में पवेलियन भेज दिया. कॉनवे 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

 

Sep 02, 2022 10:53 IST

IPL 2022 CSK vs GT: कॉनवे और गायकवाड़ ने किया पारी का आगाज

डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ ने चेन्नई की पारी की शुरुआत की. गुजरात की ओर से पहला ओवर मोहम्मद शमी ने किया और पहले ओवर में सिर्फ 4 रन दिए.

Sep 02, 2022 10:53 IST

CSK vs GT LIVE: ये है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

Gujarat Titans (Playing XI): Wriddhiman Saha(w), Shubman Gill, Matthew Wade, Hardik Pandya(c), David Miller, Rahul Tewatia, Rashid Khan, Ravisrinivasan Sai Kishore, Alzarri Joseph, Yash Dayal, Mohammed Shami

Chennai Super Kings (Playing XI): Ruturaj Gaikwad, Devon Conway, Moeen Ali, Shivam Dube, N Jagadeesan, MS Dhoni(w/c), Mitchell Santner, Prashant Solanki, Simarjeet Singh, Matheesha Pathirana, Mukesh Choudhary

Sep 02, 2022 10:53 IST

CSK vs GT LIVE: चेन्नई ने जीता टॉस, लिया बल्लेबाजी का फैसला

चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है.  

Sep 02, 2022 10:53 IST

CSK vs GT LIVE: मिलर मुकाबले के लिए तैयार

Sep 02, 2022 10:53 IST

CSK vs GT LIVE: थोड़ी देर में होगा टॉस

अबसे थोड़ी देर में दोनों टीमों के कप्तानों के बीच टॉस होगा. देखना दिलचस्प होगा कि टॉस की बाजी किसके हाथ लगती है. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

CSK vs GT LIVE: आ देखें जरा! किसमें कितना है दम

Sep 02, 2022 10:53 IST

CSK vs GT LIVE: गुजरात और चेन्नई की दूसरी भिड़ंत

नमस्कार! स्वागत है आपका आज के हमारे पहले लाइव ब्लॉग में. आज के पहले मैच में गुजरात और चेन्नई दूसरी बार एक दूसरे के सामने होंगी. इससे पहले हुए मुकाबले में गुजरात ने चेन्नई को 3 विकेट से हरा दिया था. एक तरफ चेन्नई जहां प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है वहीं गुजरात इस सीजन के प्लेऑफ में पहुँचने वाली पहली टीम बन गई है. देखना दिलचस्प होगा कि आज की बाजी किसके हाथ लगती है.

Editorji Technologies Pvt. Ltd. © 2022 All Rights Reserved.