IPL 2022, PBKS vs GT Highlights :
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 48वें मैच में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का सामना पंजाब किंग्स (Punjab Kings) से हुआ. एकतरफा मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टेबल टॉपर को 8 विकेट से रौंदा. गुजरात से मिले 144 रनों के लक्ष्य को पंजाब ने महज 2 विकेट खोकर 16 ओवर में हासिल किया. टीम की ओर से धवन ने 62 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि लिविंगस्टोन ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते हुए 10 गेंदों में 30 रन कूटे.
इससे पहले गुजरात ने साई सुदर्शन द्वारा खेली गई 65 रनों की आतिशी पारी के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन बनाए. गेंदबाजी में पंजाब की ओर से कगिसो रबाडा ने चार विकेट झटके. गुजरात की यह इस सीजन की दूसरी हार है, तो पंजाब ने पांचवीं जीत का स्वाद चखा है.
गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)की अगुवाई वाली गुजरात ने इस सीजन अबतक खेले 9 मैचों में से 8 में जीत का स्वाद चखा है और महज एक ही मुकाबले में टीम को हार झेलनी पड़ी है. वहीं, दूसरी ओर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की कप्तानी वाली पंजाब की हालत खस्ता है और टीम ने खेले 9 मुकाबलों में से सिर्फ 4 में जीत हासिल की है और 5 मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है.
GT vs PBKS Head to Head
इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में गुजरात टाइटंस की भिड़ंत गुजरात से एक बार हो चुकी है और गुजरात ने 6 विकेट से मैदान मारा था. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 189 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे. जिसको गुजरात ने शुभमन गिल की खेली गई 96 रनों की पारी के दम पर हासिल कर लिया था.
GT vs PBKS प्लेइंग XI
Gujarat Titans : Wriddhiman Saha, Shubman Gill, Sai Sudharasan, Hardik Pandya (C), David Miller, Rahul Tewatia, Rashid Khan, Alzarri Joseph, Pradeep Sangwan, Lockie Ferguson, Mohammad Shami.
Punjab Kings: Mayank Agarwal (C), Shikhar Dhawan, Jonny Bairstow, Bhanuka Rajapaksa, Liam Livingstone, Jitesh Sharma, Rishi Dhawan, Kagiso Rabada, Rahul Chahar, Arshdeep Singh, Sandeep Sharma.
GT vs PBKS 2022 मैच के लाइव अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहिए.