IPL Playoff 2022, RR vs GT Live Score : गुजरात टाइटंस ने कटाया फाइनल का टिकट, पहले क्वालिफायर में राजस्थान को 7 विकेट से हराया<

IPL Playoff 2022, RR vs GT Live Score : गुजरात टाइटंस ने कटाया फाइनल का टिकट, पहले क्वालिफायर में राजस्थान को 7 विकेट से हराया<

IPL Playoff 2022, RR vs GT Live Score :

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के पहले क्वालिफायर में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का सामना राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के साथ हुआ. गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 के फाइनल में एंट्री मार ली है. आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में हार्दिक पांड्या की आर्मी ने राजस्थान के रॉयल्स को 7 विकेट से हराया. आखिरी ओवर में जीत के लिए गुजरात को 16 रनों की दरकार थी, लेकिन डेविड मिलर ने लगातार तीन गेंदों पर तीन सिक्स लगाते हुए गुजरात को आसानी से 189 रनों के टारगेट तक पहुंचा दिया. मिलर ने 38 गेंदों में 68 रनों की तूफानी पारी खेली, जबकि हार्दिक पांड्या ने 27 गेंदों में 40 रन कूटे. मिलर और हार्दिक के बीच हुई 106 रनों की अट्टू साझेदारी ने राजस्थान के जबड़े से जीत को छीन लिया.

इससे पहले जोस बटलर द्वारा खेली गई 56 गेंदों में 89 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 188 रन बनाए. बटलर के अलावा संजू सैमसन का बल्ला भी जमकर बोला और उन्होंने 26 गेंदों पर 47 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली

हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात ने प्वॉइंट्स टेबल में नंबर वन पर रहते हुए प्लेऑफ का टिकट सबसे पहले कटाया था. वहीं, दूसरी ओर राजस्थान ने आखिरी लीग मैच जीतकर दूसरे नंबर पर रहते हुए अंतिम चार में अपनी जगह बनाई थी. गुजरात का प्रदर्शन इस सीजन लाजवाब रहा है और बल्ले से कप्तान हार्दिक पांड्या और साहा ने जोरदार प्रदर्शन किया है. तो गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, राशिद खान ने दमदार खेल दिखाया है. राजस्थान के लिए जोस बटलर ने रनों की बरसात की है, तो उनका अच्छा साथ कप्तान संजू सैमसन और देवदत्त पडिक्कल ने निभाया है. गेंदबाजी में राजस्थान के लिए युजवेंद्र चहल ने ना सिर्फ टीम बल्कि पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट निकाले हैं.

RR vs GT IPL 2022 Head to Head

राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की टीम इस सीजन पहले एक बार भिड़ चुकी हैं, जिसमें बाजी हार्दिक पांड्या की सेना ने 37 रनों से मारी थी. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 192 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे. जिसका पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 9 विकेट गंवाकर 155 रन ही बना सकी थी. हार्दिक पांड्या ने 87 रनों की तूफानी पारी खेली थी, जबकि अभिनव मनोहर का बल्ला भी जमकर बोला था. राजस्थान की तरफ से सिर्फ बटलर ही अर्धशतकीय पारी खेल सके थे.

RR vs GT संभावित प्लेइंग XI

Rajasthan Royals: Yashasvi Jaiswal, Jos Buttler, Sanju Samson (C & WK), Devdutt Padikkal, Shimron Hetmyer, Riyan Parag, Ravichandran Ashwin, Trent Boult, Prasidh Krishna, Yuzvendra Chahal, Obed McCoy

Gujarat Titans: Wriddhiman Saha (WK), Shubman Gill, Hardik Pandya (C), Matthew Wade, David Miller, Rahul Tewatia, Rashid Khan, Ravisrinivasan Sai Kishore, Alzarri Joseph, Yash Dayal, Mohammed Shami

RR vs GT मैच के लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए..

Sep 02, 2022 10:53 IST

RR vs GT LIVE: कमाल का प्रदर्शन इस टीम का आईपीएल 2022 में लाजवाब

Sep 02, 2022 10:53 IST

RR vs GT LIVE: गुजरात को मिला फाइनल का टिकट

गुजरात टाइटंस ने फाइनल में एंट्री मार ली है. रोमांचक मैच में गुजरात ने राजस्थान को 7 विकेट से हरा दिया है. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

RR vs GT LIVE: जीत के लिए आखिरी ओवर में 16 की दरकार

डेविड मिलर ने 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है, लेकिन अभी काम अधूरा है. आखिरी ओवर में गुजरात को जीत के लिए 16 रनों की दरकार है. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

RR vs GT LIVE: दो ओवरों में 23 की दरकार

आखिरी दो ओवरों में जीत के लिए अब गुजरात टाइटंस को 23 रनों की दरकार है. चहल के ओवर में 11 रन कूटकर हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर ने मैच की कहानी को अपनी तरफ पलट दिया है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

RR vs GT LIVE: जीत किसके पक्ष में जाएगा कहना बड़ा मुश्किल है सहाब अब

Sep 02, 2022 10:53 IST

RR vs GT LIVE: रोमांचक हुआ मुकाबला

16 ओवर बीत चुके हैं और रोमांच अब अपने चरम पर है. गुजरात ने 3 विकेट गंवाकर 146 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं. हार्दिक पांड्या 35 और डेविड मिलर 28 रन बनाकर क्रीज पर सेट हो चुके हैं और चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर चुके हैं. लास्ट चार ओवरों में जीत के लिए अब गुजरात को 43 रन बनाने हैं. और यह ध्यान रखिए एक ओवर अभी चहल को डालना है, जो इस मैच की शायद दिशा तय करेगा.

Sep 02, 2022 10:53 IST

RR vs GT LIVE: आखिरी छह में गुजरात को 60 की दरकार

यह मैच किस तरह जाएगा और कितने मोड़ लेगा यह कहना अब बड़ा मुश्किल है. 14 ओवर में गुजरात टाइटंस ने 3 विकेट गंवाकर स्कोर बोर्ड पर 129 रन लगा दिए हैं. हार्दिक पांड्या 17 गेंदों में 32 और डेविड मिलर 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. आखिरी छह ओवरों में अब जीत के लिए 60 रनों की दरकार है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

RR vs GT LIVE: कप्तान हार्दिक के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी

11 ओवर का खेल अब खत्म हो चुका है और गुजरात टाइटंस ने 3 विकेट गंवाकर स्कोर बोर्ड पर 104 रन बना लिए हैं. हार्दिक 9 गेंदों में 20 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि मिलर उनका साथ 2 रन बनाकर निभा रहे हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

RR vs GT LIVE: वेड हुए आउट

ओबेड मैकॉय ने मैथ्यू वेड को 35 रनों के स्कोर पर चलता कर दिया है. गुजरात टाइटंस ने अपना तीसरा और बड़ा विकेट 85 के स्कोर पर गंवा दिया है. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

RR vs GT LIVE: कप्तान हार्दिक पर टिकी गुजरात की उम्मीदें

9 ओवर में गुजरात टाइटंस ने 2 विकेट गंवाकर स्कोर बोर्ड पर 79 रन लगा दिए हैं. हार्दिक पांड्या 2 और मैथ्यू वेड 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. जीत के लिए अगले 11 ओवरों में गुजरात को 110 रन बनाने हैं, यानी जरूरी रन रेट 10 पर पहुंच चुका है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

RR vs GT LIVE: शुभमन गिल हुए रनआउट

21 गेंदों में 35 रनों की पारी खेलकर क्रीज पर सेट नजर आ रहे शुभमन गिल अनलकी रहे हैं और तालमेल हुए गड़बड़ के चलते रनआउट होकर पवेलियन लौट रहे हैं. यह राजस्थान के हाथ एकदम सही समय पर बड़ी सफलता हाथ लगी है. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

RR vs GT LIVE: भूलिए मत यह गिल का दूसरा घर रहा है ईडन गार्डन्स का मैदान

Sep 02, 2022 10:53 IST

RR vs GT LIVE: गिल ने किया अश्विन का स्वागत

पहले सिक्स और फिर उसके बाद लगातार दो चौके जड़कर शुभमन गिल ने अश्विन का स्वागत किया है इस मुकाबले में. 6 ओवर में गुजरात टाइटंस ने एक विकेट खोकर 64 रन लगा दिए हैं. गिल 16 गेंदों में 31 पर पहुंच गए हैं, तो वेड 27 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

RR vs GT LIVE: सीट से चिपक जाइए और बटलर की इस पारी को एन्जॉय कीजिए

Sep 02, 2022 10:53 IST

RR vs GT LIVE: बोल्ट ने गुजरात का खेल शुरुआत में ही बिगाड़ दिया है

Sep 02, 2022 10:53 IST

RR vs GT LIVE: वेड-गिल पर बड़ी जिम्मेदारी

2ओवर के बाद गुजरात टाइटंस ने स्कोर बोर्ड पर 18 रन लगा दिए हैं. वेड 8 और शुभमन गिल 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. गुजरात के लिहाज से गिल का क्रीज पर खड़े रहना बेहद जरूरी है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

RR vs GT LIVE: राजस्थान की जोरदार शुरुआत

साहा को खाता खोलने का मौका भी आज ट्रेंट बोल्ट ने नहीं दिया है. साहा जीरो पर पवेलियन लौटे हैं और गुजरात ने अपना पहला विकेट स्कोर बोर्ड पर बिना कोई रन लगाए गंवाया है. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

RR vs GT LIVE: यकीनन बड़े मैच का खिलाड़ी

Sep 02, 2022 10:53 IST

RR vs GT LIVE: गुजरात को मिला 189 रनों का लक्ष्य

जोस बटलर द्वारा खेली गई 89 रनों की लाजवाब पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 188 रन लगाए हैं. फाइनल में पहुंचने के लिए गुजरात को 189 रन बनाने होंगे.

Sep 02, 2022 10:53 IST

RR vs GT LIVE: बटलर की बल्ले से तबाही जारी है

Sep 02, 2022 10:53 IST

RR vs GT LIVE: हेटमायर सस्ते में आउट

शिमरॉन हेटमायर को महज 4 रन के स्कोर पर शमी ने चलता कर दिया है. राजस्थान रॉयल्स ने अपना चौथा विकेट 161 के स्कोर पर गंवाया है. राजस्थान के लिहाज से अच्छी खबर यह है कि बटलर क्रीज पर खड़े हुए हैं और 70 रन बना चुके हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

RR vs GT LIVE: बोल रहा बटलर का बल्ला

18वें ओवर में अल्जारी जोसेफ को निशाने पर लिया है जोस बटलर ने और दो लगातार चौके लगाते हुए ओवर से 14 रन बटोरे. राजस्थान ने 18 ओवर में अब 3 विकेट खोकर 159 रन बना लिए हैं. शिमरॉन हेटमायर 3 और जोस बटलर 69 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

RR vs GT LIVE: बटलर का जोरदार अर्धशतक

जोस बटलर ने 43 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. यह पारी उतनी तूफानी भले ही ना रही है, लेकिन अंतिम ओवरों में  बटलर का तूफान देखने को मिल सकता है. 17 ओवर में राजस्थान ने स्कोर बोर्ड पर 145 रन लगा दिए हैं. बटलर 56 और हेटमायर 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. यश दयाल के इस ओवर में बटलर ने 18 रन बटोरे.

Sep 02, 2022 10:53 IST

RR vs GT LIVE: बटलर के 8 हजार टी-20 रन पूरे

बटलर ने टी-20 क्रिकेट में 8 हजार रन पूरे कर लिए हैं. हालांकि आज की पारी में बटलर अबतक शांत नजर आए हैं और 39 रन बनाने के लिए 38 गेंदें खेल चुके हैं. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

RR vs GT LIVE: कप्तान पांड्या का कमाल

देवदत्त पडिक्कल की 28 रनों की पारी का अंत हार्दिक पांड्या ने कर दिया है. पडिक्कल को गुजरात के कप्तान ने क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई है. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

RR vs GT LIVE: बटलर के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी

12 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स ने 2 विकेट गंवाकर स्कोर बोर्ड पर 92 रन लगा दिए हैं. देवदत्त पडिक्कल 10 और जोस बटलर 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. बटलर का क्रीज पर खड़ा रहना राजस्थान के लिहाज से बेहद जरूरी है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

RR vs GT LIVE: सैमसन की तूफानी पारी का हुआ अंत

संजू सैमसन द्वारा खेली गई 26 गेंदों में 47 रनों की तूफानी पारी का अंत साई किशोर ने कर दिया है. राजस्थान रॉयल्स ने अपना दूसरा विकेट 79 के स्कोर पर गंवाया है. बटलर 23 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

RR vs GT LIVE: बोल रहा कप्तान संजू का बल्ला

5 ओवर में राजस्थान रॉयल्स ने एक विकेट खोकर 42 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं. कप्तान संजू सैमसन का बल्ला जमकर बोल रहा है और शमी के तीसरे ओवर में उन्होंने लगातार दो चौके जड़े. बटलर 15 और संजू सैमसन 8 गेंदों में 18 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

RR vs GT LIVE: प्लेऑफ का पहला विकेट यश दयाल के नाम

Sep 02, 2022 10:53 IST

RR vs GT LIVE: राजस्थान की शांत शुरुआत

3 ओवर में राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी जयसवाल का विकेट खोकर 18 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं. कप्तान संजू सैमसन को अभी खाता खोलना बाकी है, जबकि बटलर 14 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

RR vs GT LIVE: यश दयाल ने दिलाई पहली सफलता

यश दयाल ने राजस्थान को पहला झटका दे दिया है. यशस्वी जयसवाल महज 3 रन बनाकर चलते बने हैं. गुजरात को ऐसी ही शुरुआत की दरकार थी. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

RR vs GT LIVE: बटलर की ताबड़तोड़ शुरुआत

पहले ओवर में जोस बटलर ने शमी के साथ जमकर हाथ खोले हैं और दो चौके जड़ते हुए ओवर से 9 रन बटोरे. बटलर 8 और यशस्वी जयसवाल 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

RR vs GT LIVE: गुजरात एक बदलाव के साथ उतरी है

Sep 02, 2022 10:53 IST

RR vs GT LIVE: राजस्थान की पहले बल्लेबाजी

गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

RR vs GT LIVE: गुजरात 1-0 से आगे

इस सीजन दोनों टीमें जब पहली बार भिड़ी थी, तो बाजी गुजरात टाइटंस ने 37 रनों से मारी थी. ऐसे में आज संजू सैमसन एंड कंपनी हार का हिसाब चुकता करने के इरादे से भी मैदान पर उतरेंगे.

Sep 02, 2022 10:53 IST

RR vs GT LIVE: राजस्थान बनाम गुजरात

नमस्कार, गुड ईवनिंग स्वागत है आपका राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले पहले क्वालिफायर मुकाबले में. दोनों टीमों का खेल इस सीजन धाकड़ रहा है और आज रात एक रोमांचक लड़ाई देखने को मिलेगी. कौन मारेगा बाजी आज रात यह कहना तो मुश्किल है, लेकिन इस बड़े मैच के पल-पल के लाइव अपडेट्स आपको हम देंगे वो भी बिना देरी के. तो जुड़े रहिए हमारे साथ.

Editorji Technologies Pvt. Ltd. © 2022 All Rights Reserved.