LSG vs CSK, IPL 2022 Highlights: आयुष बदोनी ने सिक्स लगाकर दिलाई लखनऊ को जीत, चेन्नई को मिली लगातार दूसरी हार

LSG vs CSK, IPL 2022 Highlights: आयुष बदोनी ने सिक्स लगाकर दिलाई लखनऊ को जीत, चेन्नई को मिली लगातार दूसरी हार

LSG vs CSK, IPL 2022 Highlights: 

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के सातवें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की भिडंत हुई.लखनऊ सुपर जांयट्स ने आईपीएल 2022 में अपनी जीत का खाता चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराकर खोल लिया है. आयुष बदोनी और एविन लुईस की आखिरी ओवरों में धांसू पारी के दम पर लखनऊ सीएसके से मिले 211 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में सफल रही. एविन लुईस 23 गेंदों में 55 रन बनाकर नॉटआउट रहे. आयुष बदोनी ने सिक्स लगाकर टीम को सीजन की पहली जीत का स्वाद चखाया. टीम की ओर से क्विंटन डिकॉक ने 61 तो कप्तान केएल राहुल ने 40 रनों की शानदार पारी खेली.

इससे पहले, सीएसके ने 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 210 रन लगाए हैं. चेन्नई की तरफ से उथप्पा ने 50 और शिवम दुबे ने 49 रनों की धमाकेदार पारी खेली. वहीं, आखिरी ओवरों में धोनी ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 6 गेंदों में 16 रन जड़े.

CSK vs LSG 2022 प्लेइंग XI

Lucknow Super Giants : KL Rahul(c), Quinton de Kock(w), Evin Lewis, Manish Pandey, Deepak Hooda, Ayush Badoni, Krunal Pandya, Dushmantha Chameera, Andrew Tye, Ravi Bishnoi, Avesh Khan

Chennai Super Kings:  Ruturaj Gaikwad, Robin Uthappa, Moeen Ali, Ambati Rayudu, Ravindra Jadeja(c), MS Dhoni(w), Shivam Dube, Dwayne Bravo, Dwaine Pretorius, Mukesh Choudhary, Tushar Deshpande.

दोनों ही टीमों ने सीजन का आगाज हार के साथ किया है. लखनऊ को गुजरात के हाथों हार झेलनी पड़ी थी, तो सीएसके का काम कोलकाता नाइट राइडर्स ने खराब किया था. ऐसे में नए कप्तान जडेजा की अगुवाई में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई पहली जीत की तलाश में आज मैदान पर उतरेगी. वहीं, केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ भी पिछले मैच की हार को भूलकर जीत दर्ज करना चाहेगी.

इंग्लिश के अगर शौकीन हैं तो CSK vs LSG IPL 2022 के मैच के सारे अपडेट्स हमारे चैनल पर पाने के लिए बस एक क्लिक कर दीजिए

CSK vs LSG 2022 Head to Head

लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल में अपना पहला ही सीजन खेल रही है और यही वजह है कि चेन्नई और उनकी यह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में पहली भिड़ंत होगी.

पिछले मैच में लखनऊ की तरफ से दीपक हुड्डा और आयुष बदोनी ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था. हालांकि, आवेश खान और रवि बिश्नोई की जोड़ी पहले मैच में लय में नजर नहीं आई थी. दूसरी ओर, सीएसके का बैटिंग ऑर्डर केकेआर के खिलाफ ताश के पत्तों की तरह बिखर गया था. सिर्फ धोनी ही टीम की तरफ से अकेले लड़ाई लड़ते दिखाई दिए थे. गेंदबाजी में भी महज ड्वेन ब्रावो ही कारगर नजर आए थे.

IPL 2022 LSG vs CSK मैच के लाइव अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहिए..

 

Sep 02, 2022 10:53 IST

जीत की कहानी इसी बल्लेबाज ने लिखी है लखनऊ के लिए आज

Sep 02, 2022 10:53 IST

लखनऊ की पहली जीत

इस मैच में किसी ने भी कुछ भी किया हो, पर महफिल लूट ले गए हैं आयुष बदोनी. युवा बल्लेबाज ने दो सिक्स जड़ते हुए लखनऊ सुपर जांयट्स को सीजन की पहली जीत दिला दी है. लखनऊ ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

ब्रावो अब नंबर वन

Sep 02, 2022 10:53 IST

आईपीएल में अब ब्रावो के नाम सबसे ज्यादा विकेट

ड्वेन ब्रावो आईपीएल इतिहास में अब सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं. ब्रावो ने दीपक हुड्डा को 13 रनों के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई है. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

डिकॉक की आतिशबाजी का हुआ अंत

क्विंटन डिकॉक की 61 रनों की तूफानी पारी का अंत प्रिटोरियस ने कर दिया है. लखनऊ ने गलत समय पर डिकॉक का विकेट गंवाया है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

लय में हैं डिकॉक

Sep 02, 2022 10:53 IST

रोमांचक मोड़ पर मैच

14 ओवर का खेल हो चुका है और लखनऊ सुपर जांयट्स ने 2 विकेट खोकर 137 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं. डिकॉक 60 और इवन लुईस 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. अगले छह ओवर में जीत के लिए लखनऊ को 74 रन बनाने हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

लखनऊ को लगा दूसरा झटका

मनीष पांडे को तुषार देशपांडे ने सस्ते में पवेलियन भेज दिया है. लखनऊ ने अपना दूसरा विकेट 106 रनों के स्कोर पर गंवाया है. मनीष महज 5 रन बनाकर आउट हुए.

Sep 02, 2022 10:53 IST

कप्तान राहुल लौटे पवेलियन

केएल राहुल की पारी का अंत प्रिटोरियस ने कर दिया है. राहुल 26 गेंदों में 40 रनों की आतिशी पारी खेलकर पवेलियन लौटे हैं. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

रंग में डिकॉक

Sep 02, 2022 10:53 IST

क्विंटन डिकॉक ने जड़ा अर्धशतक

क्विंटन डिकॉक ने 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने 10 ओवर के बाद स्कोर बोर्ड पर 98 रन लगा दिए हैं. डिकॉक 51 और राहुल 40 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

मैदान पर राहुल-डिकॉक का भौकाल है भैया इस समय

9 ओवर का खेल हो चुका है और लखनऊ सुपर जायंट्स ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए स्कोर बोर्ड पर बिना कोई विकेट गंवाए 90 रन लगा दिए हैं. केएल राहुल 37 और डिकॉक 48 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

ब्रावो की गेंद पर मोईन अली ने टपकाया डिकॉक का कैच

क्विंटन डिकॉक का कैच ड्वेन ब्रावो की गेंद पर मोईन अली ने टपका दिया है. यह मैच छूटा है या मैच अब यह तो वक्त की बताएगा. खैर 6 ओवर के बाद लखनऊ ने जोरदार आगाज करते हुए स्कोर बोर्ड पर 55 रन लगा दिए हैं. डिकॉक 31 और कप्तान राहुल 19 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

राहुल-डिकॉक की जानदार शुरुआत, 5 ओवर बाद स्कोर 51/0

Sep 02, 2022 10:53 IST

लखनऊ की सधी शुरुआत

3 ओवर के बाद केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक की सलामी जोड़ी ने लखनऊ के स्कोर बोर्ड पर 22 रन लगा दिए हैं. राहुल 13 और डिकॉक 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

यह नहीं देखा तो क्या ही देखा फिर आज

Sep 02, 2022 10:53 IST

लखनऊ की पारी शुरू

211 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने के लिए केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक की सलामी जोड़ी क्रीज पर उतरी है. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

दुबे जी ने आज रंग जमाया है

Sep 02, 2022 10:53 IST

थाला की जोरदार एंडिंग

Sep 02, 2022 10:53 IST

लखनऊ के सामने 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 210 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए हैं. यानी लखनऊ को जीत दर्ज करने के लिए 211 रन बनाने होंगे.धोनी 6 गेंदों में 16 रन बनाकर नॉटआउट लौटे.

Sep 02, 2022 10:53 IST

चेन्नई को लगा सातवां झटका

प्रिटोरियस को बिना खाता खोले एंड्रयू टाय ने पवेलियन की राह दिखा दी है. चेन्नई ने अपना सांतवां विकेट खो दिया है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

जड्डू चले पवेलियन

रविंद्र जडेजा की 17 रनों की पारी का अंत एंड्रयू टाय ने कर दिया है. चेन्नई ने अपना छठा विकेट 203 रन के स्कोर पर गंवाया है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

माही आते ही मार रहा है

शिवम दुबे के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे धोनी ने अपनी इनिंग का आगाज सिक्स और फिर चौका लगाकर किया है. 19 ओवर के बाद सीएसके ने 5 विकेट खोकर 199 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

दुबे को आवेश ने भेजा पवेलियन

शिवम दुबे की 49 रनों की आतिशी पारी का अंत आवेश खान ने कर दिया है. चेन्नई को पांचवां झटका 189 रनों के स्कोर पर लगा है. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

दुबे जी का तूफान

शिवम दुबे को रोकने में लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज बुरी तरह से विफल हो रहे हैं. 18 ओवर में सीएसके ने बोर्ड पर 188 रन लगा दिए हैं. दुबे जी 29 गेंदों में 49 पर पहुंच गए हैं. उसका साथ जडेजा 12 रन बनाकर दे रहे हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

बिश्नोई का गोल्डन आर्म

Sep 02, 2022 10:53 IST

रायडू चले पवेलियन

रवि बिश्नोई ने अंबाती रायडू को पवेलियन की राह दिखा दी है. बिश्नोई ने रायडू को 27 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई है. नए बल्लेबाज कप्तान जडेजा क्रीज पर आए हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

दुबे-रायडू ने मचाई तबाही

16 ओवर बीत चुके हैं और चेन्नई सुपर किंग्स ने स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट गंवाक 162 रन लगा दिए हैं. शिवम दुबे 37 और रायडू 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. क्रुणाल पांड्या के इस ओवर में रायडू ने बेहद लंबा सिक्स जड़ते हुए ओवर से 15 रन बटोरे.

Sep 02, 2022 10:53 IST

बड़े स्कोर की तरफ चेन्नई

14 ओवर का खेल हो चुका है और चेन्नई ने स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट गंवाकर 136 रन लगा दिए हैं. शिवम दुबे 30 और अंबाती रायडू ने 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब आखिरी छह ओवर का रोमांच बचा है सीट बेल्ट बांध लीजिए.

Sep 02, 2022 10:53 IST

उथप्पा ने आज महफिल लूटी है

Sep 02, 2022 10:53 IST

दुबे जी भी जमा दिए हैं एकदम

13 ओवर का खेल हो चुका है और चेन्नई ने 10 रन प्रति ओवर से रन बटोरते हुए स्कोर बोर्ड पर तीन विकेट खोकर 130 रन लगा दिए हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

आवेश की धांसू बॉल

Sep 02, 2022 10:53 IST

आवेश खान ने भेजा मोईन अली को पवेलियन

आवेश खान ने मोईन अली को क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखा दी है. मोईन 22 गेंदों में 35 रन जड़कर आउट हुए. लखनऊ को मैच की तीसरी सफलता मिली है और चेन्नई को 106 के स्कोर पर यह झटका लगा है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

चेन्नई ने छूआ 100 का आंकड़ा

चेन्नई सुपर किंग्स की आधी पारी खत्म हो चुकी है. चेन्नई ने 10 ओवर के बाद स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 106 रन लगा दिए हैं. मोईन अली 21 गेंदों में 35, तो शिवम दुबे 14 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

चेन्नई को लगा दूसरा झटका

चेन्नई सुपर किंग्स को दूसरा झटका भी रवि बिश्नोई ने दिया है, पर इस बार अपनी गेंदबाजी से. बिश्नोई ने तेजी से रन बटोर रहे उथप्पा को 50 रन के स्कोर पर चलता किया.

Sep 02, 2022 10:53 IST

पावरप्ले में मोईन-उथप्पा का शक्ति प्रदर्शन

Sep 02, 2022 10:53 IST

मोईन बाबा का तहलका

Sep 02, 2022 10:53 IST

चेन्नई के नाम रहा पावरप्ले

चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले छह ओवर में एक विकेट गंवाकर 73 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं. उथप्पा 21 गेंदों में 45 और मोईन 11 बॉल में 21 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

रॉबी ऑन फायर

Sep 02, 2022 10:53 IST

उथप्पा का बल्ला मचा रहा कोहराम

रॉबिन उथप्पा ने पारी के 5वें और एंड्रयू टाय के दूसरे ओवर में जोरदार बल्लेबाजी करते हुए चार चौके जड़े और ओवर से 18 रन बटोरे. चेन्नई ने 5वें ओवर में ही 50 का आंकड़ा पार कर लिया है. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

छोटा पैकेट बड़ा धमाका मतलब बिश्नोई बाबू

Sep 02, 2022 10:53 IST

बिश्नोई के जोरदार थ्रो ने किया ऋतुराज की पारी का अंत

रवि बिश्नोई के जोरदार थ्रो ने ऋतुराज गायकवाड़ की पारी का अंत कर दिया है. लखनऊ सुपर जायंट्स को पहली सफलता मिल गई है और ऋतुराज महज एक रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

CSK vs LSG LIVE: उथप्पा की जोरदार शुरुआत

पहले ओवर में रॉबिन उथप्पा ने दो जोरदार चौके जड़ते हुए आवेश खान के ओवर से 14 रन बटोरे. चेन्नई ने धांसू अंदाज में शुरुआत की है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

CSK vs LSG LIVE: चेन्नई की पारी शुरू

चेन्नई सुपर किंग्स की पारी का आगाज हो चुका है और रॉबिन उथप्पा और ऋतुराज गायकवाड़ की सलामी जोड़ी मैदान पर उतरी है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

एंड्रयू टाय लखनऊ की जर्सी में उतर रहे हैं आज

Sep 02, 2022 10:53 IST

दोनों टीमों की प्लेइंग XI

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग XI:ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी, शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी, तुषार देशपांडे.

लखनऊ सुपर जांयट्स प्लेइंग XI:केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, इवन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, दुष्मंता चमीरा, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई, आवेश खान.

Sep 02, 2022 10:53 IST

दोनों टीमों की प्लेइंग XI पर नजर डाल लीजिए

Sep 02, 2022 10:53 IST

लखनऊ की पहले गेंदबाजी

लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

CSK vs LSG LIVE: स्टेज सेट है बॉस

Sep 02, 2022 10:53 IST

टॉस की कर लीजिए तैयारी

तैयार हो जाइए अब से थोड़ी देर बाद होने वाला है लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबले का टॉस. सिक्सा जिसके भी पक्ष में उछलेगा, वो टीम पहले गेंदबाजी करना ही पसंद करेगी.

Sep 02, 2022 10:53 IST

किसके हाथ लगेगी आज रात जीत?

Sep 02, 2022 10:53 IST

ब्रावो इतिहास रचने के एक कदम दूर

ड्वेन ब्रावो के पास इस मुकाबले में इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा. कैरेबियाई ऑलराउंडर एक विकेट लेने के साथ ही लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़कर आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज बन जाएगा.

Sep 02, 2022 10:53 IST

चेन्नई के किंग्स बनाम लखनऊ के जायंट्स

नमस्कार, गुड ईवनिंग स्वागत है आपका चेन्नई सुपर किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के धाकड़ मुकाबले में. केएल राहुल और रविंद्र जडेजा दोनों ही आज अपनी-अपनी टीमों को इस सीजन की पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरने वाले हैं. पहले मैच में लखनऊ और चेन्नई का हाल एक जैसा ही रहा था. पर आज की रात किसके नाम होगा यह देखना दिलचस्प होगा. पल-पल के अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहिएगा हमारे साथ.

Sep 02, 2022 10:53 IST

ऋतुराज के बल्ले से आज रन निकलेंगे क्या?

Editorji Technologies Pvt. Ltd. © 2022 All Rights Reserved.