LSG vs MI IPL 2022 Mumbai Indians vs Lucknow Super Giants Match 26 Highlights : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 26वें मैच में शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से हो रहा है. लखनऊ ने एक विकेट गंवाकर 100 के करीब रन बना लिए हैं. यह मैच मुंबई के ब्राबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक ने लखनऊ की पारी का आगाज किया. केएल राहुल की शानदार शतकीय पारी की बदौलत लखनऊ ने मुंबई को 200 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में मुंबई 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 181 रन ही बना सकी.
लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर चार विकेट पर 199 रन बनाने के बाद मुंबई की टीम को नौ विकेट पर 181 रन पर रोक दिया. आवेश खान ने लखनऊ के लिए चार ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट लिये.
अपना 100वां आईपीएल मैच खेल रहे राहुल ने 60 गेंद की नाबाद पारी नौ चौके और पांच छक्के लगाये. इस दौरान उन्हें सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक और अनुभवी मनीष पांडे का साथ मिला.उन्होंने डिकॉक के साथ पहले विकेट के लिए 52 जबकि पांडे के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े.
बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम एक बार फिर अच्छी शुरुआत करने में विफल रही. कप्तान रोहित शर्मा तीसरे ओवर में आवेश खान की गेंद पर विकेटकीपर डिकॉक को कैच थमा बैठे. दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने 13 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन बनाये लेकिन पावर प्ले के आखिरी ओवर में आवेश का दूसरा शिकार बन गये.
आखिरी ओवर में मुंबई को 26 रन चाहिए थे. लेकिन आखिरी ओवर में उनादकट और फिर मुरुगन अश्विन पवेलियन लौट गए. मुंबई की हार सुनिश्चित होने के बाद पोलार्ड भी स्टोइनिस को कैच थमा कर पवेलियन लौट गये.
Lucknow Super Giants (Playing XI): KL Rahul(c), Quinton de Kock(w), Manish Pandey, Deepak Hooda, Marcus Stoinis, Ayush Badoni, Jason Holder, Krunal Pandya, Dushmantha Chameera, Avesh Khan, Ravi Bishnoi
Mumbai Indians (Playing XI): Rohit Sharma(c), Ishan Kishan(w), Dewald Brevis, Tilak Varma, Suryakumar Yadav, Kieron Pollard, Fabian Allen, Jaydev Unadkat, Murugan Ashwin, Jasprit Bumrah, Tymal Mills