IPL 2022, RCB vs KKR Highlights :
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के छठे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सामना Kolkata Knight Riders (KKR) से हुआ. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रोमांचक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 3 विकेट से हराया. आखिरी ओवर में दिनेश कार्तिक ने सिक्स और फिर चौका जड़ते हुए टीम को जीत दिलाई. केकेआर से मिले 129 रनों के लक्ष्य को बैंगलोर ने 7 विकेट खोकर 4 गेंद शेष रहते हुए हासिल किया. केकेआर के गेंदबाजों ने जोर तो लगाया, पर वह टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो सके. आरसीबी की यह सीजन की पहली जीत है. वहीं, कोलकाता को पिछले मैच में मिली जीत के बाद दूसरे मुकाबले में हार झेलनी पड़ी है.
इससे पहले बैंगलोर के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कोलकाता की पूरी टीम को 128 रनों पर समेटा. आरसीबी की ओर से वानिंदु हसरंगा ने चार विकेट झटके, जबकि आकाश दीप ने तीन विकेट चटकाए. हर्षल पटेल ने बेहद किफायती बॉलिंग करते हुए अपने चार ओवर में महज 11 रन देते हुए दो बड़े विकेट चटकाए.
केकेआर ने सीजन का आगाज चेन्नई सुपर किंग्स को पीटकर जीत के साथ किया है. वहीं, नए कप्तान फाफ डुप्लेसी की कप्तानी में बैंगलोर को पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. आरसीबी के बल्लेबाजों ने पहले मैच में 200 से ज्यादा का टोटल खड़ा किया था. हालांकि, टीम अपने गेंदबाजों से एक मैच में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जरूर करेगी. दूसरी ओर, श्रेयस अय्यर के लिए पहले मैच में सबकुछ सही रहा था और कप्तान अपनी टीम से इसी लय को दूसरे मैच में भी कायम रखना चाहेंगे.
KKR vs RCB 2022 प्लेइंग XI
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) प्लेइंग XI: फाफ डुप्लेसी (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) प्लेइंग XI: अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर नीतिश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.
हेड टू हेड मुकाबले की बात करें तो दोनों टीमें आईपीएल के इतिहास में एक दूसरे के खिलाफ 29 बार मैदान पर उतरी हैं. जिसमें से 16 में जीत कोलकाता के हाथ लगी है, जबकि 13 मुकाबलों में जीत आरसीबी के हाथ लगी है. पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच तीन मैच खेले गए थे, जिसमें से दो मैचों में जीत ककेआर के हाथ लगी थी और एक मुकाबले में बैंगलोर ने मैदान मारा था.
KKR vs RCB 2022 हेड टू हेड रिकॉर्ड
टोटल मैच - 29
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) - 13
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) - 16
केकेआर के खिलाफ आरसीबी का सर्वाधिक स्कोर - 213
केकेआर (KKR) के खिलाफ आरसीबी( RCB) का लोएस्ट स्कोर - 49
आरसीबी( RCB) के खिलाफ केकेआर (KKR) का सर्वाधिक स्कोर - 222
आरसीबी (RCB) के खिलाफ केकेआर (KKR) का लोएस्ट स्कोर - 84
IPL 2022 KKR vs RCB के लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए..