SRH vs GT IPL Highlights :
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 21वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की भिड़ंत गुजरात टाइटंस (GT) के साथ हो रही है. एकतरफा मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हार का स्वाद चखाया. गुजरात से मिले 163 रनों के लक्ष्य को हैदराबाद ने महज 2 विकेट खोकर हासिल किया. टीम की ओर से केन विलियमसन ने कप्तानी पारी खेलते हुए 57 रन बनाए. वहीं, निकोलस पूरन ने महज 18 गेंदों में 34 रनों की विस्फोटक पारी खेली. पूरन ने सिक्स लगाते हुए टीम को लगातार दूसरी जीत का स्वाद चखाया.
इससे पहले, टॉस गंवाने के बाद बैटिंग करते हुए गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट खोकर 162 रन बनाए. टीम की ओर से कप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 रनों की जानदार पारी खेली. वहीं, युवा बल्लेबाज अभिनव मनोहर ने 21 गेंदों में 35 रन कूटे. गुजरात को इस सीजन की अपनी पहली हार झेलनी पड़ी है.
केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. गुजरात ने 5 विकेट खोकर 150 से ज्यादा रन बना लिए हैं. हैदराबाद ने लगातार दो हार के बाद पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को पटखनी देते हुए सीजन की अपनी पहली जीत का स्वाद चखा है.
वहीं, गुजरात ने अबतक खेले अपने तीनों ही मैचों में जीत हासिल की है. ऐसे में जहां एक तरफ गुजरात अपने विजय रथ को बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. तो दूसरी ओर हैदराबाद की निगाहें सीजन की अपनी दूसरी जीत पर होगी.
SRH vs GT 2022 Head to Head
आईपीएल में यह गुजरात टाइटंस अपना पहला सीजन खेल रही है और ऐसे में टीम का अभी तक एक बार भी सनराइजर्स हैदराबाद से सामना नहीं हुआ है. गुजरात ने अपने आखिरी मैच में पंजाब किंग्स को हराया था. केन विलियमसन की अगुवाई वाली हैदराबाद ने सीएसके को मात दी थी.
SRH vs GT प्लेइंग XI
Sunrisers Hyderabad : Abhishek Sharma, Kane Williamson (C), Rahul Tripthi, Nichloas Pooran, Aiden Markram, Shashank Singh, Washington Sundar, Bhuvneshwar Kumar, Marco Jansen, Umran Malik, T Natrajan.
Gujarat Titans: Matthew Wade, Shubman Gill, Sai Sudharasan, Hardik Pandya (C), David Miller, Rahul Tewatia, Abhinav Manohar, Rashid Khan, Lockie Ferguson, Mohammad Shami, Darshan Naikande.