CSK vs RCB IPL Highlights : चेन्नई ने चखा पहली जीत का स्वाद, एकतरफा मुकाबले में बैंगलोर को 23 रनों से हराया

CSK vs RCB IPL Highlights : चेन्नई ने चखा पहली जीत का स्वाद, एकतरफा मुकाबले में बैंगलोर को 23 रनों से हराया

CSK vs RCB IPL Highlights :

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 22वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के साथ हुई. एकतरफा मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 23 रनों से हराया. चेन्नई से मिले 217 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलोर की टीम 9 विकेट खोकर 193 रन ही बना सकी. टीम की ओर से शाहबाज अहमद ने सर्वाधिक 41 रनों की पारी खेली, जबकि दिनेश कार्तिक ने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए 34 रन जड़े. गेंदबाजी में सीएसके की तरफ से महेश तीक्षणा ने चार विकेट अपने नाम किए.

इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉबिन उथप्पा की 50 गेंदों में खेली गई 88 रनों की विस्फोटक पारी और शिवम दुबे के ताबड़तोड़ 95 रनों के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 216 रन बनाए थे. चेन्नई की यह इस सीजन की पहली जीत है, जबकि आरसीबी ने पांचवें मैच में दूसरी हार का सामना किया है.

सीएसके ने अभी तक खेले अपने चारों ही मैचों में हार का सामना किया है, तो वहीं, बैंगलोर ने अपने आखिरी तीनों ही मैचों में जीत दर्ज करते हुए हैट्रिक लगाई है. ऐसे में इस मुकाबले में सीएसके को सीजन की पहली जीत की तलाश होगी, तो दूसरी ओर बैंगलोर अपने विजय अभियान को इस मुकाबले में भी जारी रखना चाहेगी.

CSK vs RCB 2022 Head to Head

आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 27 बार भिड़ चुकी हैं, जिसमें से 18 बार जीत सीएसके के हाथ लगी है. वहीं, आरसीबी ने 9 मैचों में मैदान मारा है. बैंगलोर ने अपने लास्ट मैच में मुंबई इंडियंस को हराया था. तो वहीं, चेन्नई को सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 विकेट से पीटा था.

CSK vs RCB  प्लेइंग XI

Royal Challengers Bangalore : Faf Duplessis (C), Anuj Rawat, Virat Kohli, Glenn Maxwell, Dinesh karthik, Shahbaz Ahmed, Josh Hazlewood, Mohammad Siraj, Suyash Prabhudessai, Akash Deep.

Chennai Super Kings : Robin Uthappa, Ruturaj Gaikwad, Moen Ali, Ambati Rayudu, Shivam Dube, Ravindra Jadeja, MS Dhoni, Dwayne Bravo, Chris Jordan, Maheesh Theekshana, Mukesh Choudhary

CSK vs RCB IPL 2022 मैच के लाइव अपड्टेस के लिए जुड़े रहिए..

Sep 02, 2022 10:53 IST

CSK vs RCB: चेन्नई ने हार के सिलसिले पर ब्रेक लगा दिया है

Sep 02, 2022 10:53 IST

CSK vs RCB LIVE: चेन्नई ने चखा पहली जीत का स्वाद

चेन्नई सुपर किंग्स ने एकतरफा मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 23 रनों से हराया. सीएसके की यह इस सीजन की पहली जीत है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

CSK vs RCB LIVE: कार्तिक भी नहीं दिला सके आज जीत

दिनेश कार्तिक की पारी का अंत ड्वेन ब्रावो ने कर दिया है. कार्तिक 14 गेंदों में 34 रनों की तूफानी पारी खेलकर आउट हुए.

Sep 02, 2022 10:53 IST

CSK vs RCB LIVE: जीत से दो विकेट दूर चेन्नई

रायडू ने हैरतअंगेज कैच पकड़ते हुए आकाशदीप की पारी का भी अंत कर दिया है. चेन्नई अब जीत से महज दो विकेट दूर खड़ी है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

CSK vs RCB LIVE: हसरंगा भी चले पवेलियन

एक जोरदार सिक्स लगाने के बाद वानिंदु हसरंगा की पारी का अंत कप्तान रविंद्र जडेजा ने कर दिया है. हसरंगा ने 7 रन बनाए और अब यहां से जीत चेन्नई के पक्ष में दिख रही है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

CSK vs RCB LIVE: महेश के आगे बेबस हुए बैंगलोर के बल्लेबाज

बैंगलोर ने अपना छठा विकेट शाहबाज अहमद के रूप में गंवा दिया है. महेश तीक्षणा ने इस मैच का अपना चौथा विकेट अपने नाम किया है. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

CSK vs RCB LIVE: महेश तीक्षणा ने अपनी बॉलिंग से दिल जीता है आज

Sep 02, 2022 10:53 IST

CSK vs RCB LIVE: यह मिस तो नहीं कर दिया आपने

Sep 02, 2022 10:53 IST

CSK vs RCB LIVE: बैंगलोर की आधी टीम लौटी पवेलियन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपना 5वां विकेट सुयश प्रभुदेसाई के रूप में गंवा दिया है. अपने डेब्यू मुकाबले में प्रभुदेसाई ने 18 गेंदों में 34 रनों की विस्फोटक पारी खेली.

Sep 02, 2022 10:53 IST

CSK vs RCB LIVE: आखिरी 10 में 131 की दरकार

10 ओवर में आरसीबी ने 4 विकेट गंवाकर 86 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं. सुयश प्रभुदेसाई 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. आखिरी 10 ओवर में बैंगलोर को जीत के लिए 131 रनों की दरकार है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

CSK vs RCB LIVE: चेन्नई इज ऑन टॉप

Sep 02, 2022 10:53 IST

CSK vs RCB LIVE: बैंगलोर को लगा चौथा झटका

चेन्नई सुपर किंग्स को चौथी सफलता मिल गई है और जडेजा ने मैक्सवेल को क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई है. मैक्सवेल 26 रन बनाकर आउट हुए.

Sep 02, 2022 10:53 IST

CSK vs RCB LIVE: बैंगलोर को लगा तीसरा झटका

बैंगलोर ने अनुज रावत के रूप में अपना तीसरा विकेट भी गंवा दिया है. अनुज 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे. चेन्नई के गेंदबाजों ने इस मुकाबले में शिकंजा कस लिया है. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

CSK vs RCB LIVE: मुकेश ने दिलाई बड़ी सफलता

Sep 02, 2022 10:53 IST

CSK vs RCB LIVE: कोहली सस्ते में आउट

विराट कोहली महज 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं. मुकेश चौधरी ने विराट की पारी का अंत किया है और बैंगलोर को महज 20 के स्कोर पर दूसरा झटका दिया है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

CSK vs RCB LIVE: कप्तान फाफ चले पवेलियन

फाफ डुप्लेसी को 8 रनों के स्कोर पर महेश ने पवेलियन की राह दिखा दी है. बैंगलोर ने अपना पहला विकेट 14 के स्कोर पर गंवाया है. चेन्नई की शानदार शुरुआत हुई है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

CSK vs RCB LIVE: बैंगलोर की पारी का हुआ आगाज

217 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने के लिए बैंगलोर की तरफ से अनुज रावत और फाफ डुप्लेसी की सलामी जोड़ी मैदान पर उतरी है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

CSK vs RCB LIVE: उथप्पा-दुबे ने फैन्स का आज खूब मनोरंजन किया है

Sep 02, 2022 10:53 IST

CSK vs RCB LIVE: बैंगलोर के सामने 217 रनों का लक्ष्य

शिवम दुबे भले ही अपने शतक से चूक गए, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स ने बैंगलोर ने दुबे की 95 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर स्कोर बोर्ड पर 4 विकेट खोकर 216 रन लगा दिए हैं. यानी आरसीबी को 217 रनों का पीछा करना होगा.

Sep 02, 2022 10:53 IST

CSK vs RCB LIVE: कप्तान जडेजा जीरो पर आउट

हसरंगा ने उथप्पा को आउट करने के ठीक अगली बॉल पर रविंद्र जडेजा को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखा दी है. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

CSK vs RCB LIVE: उथप्पा चले पवेलियन

रॉबिन उथप्पा 50 गेंदों में 88 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर पवेलियन लौटे हैं. हसरंगा ने आरसीबी को तीसरी सफलता दिलाई है. सीएसके ने 201 के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट गंवाया है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

CSK vs RCB LIVE: बड़े स्कोर की तरफ चेन्नई

आरसीबी के पक्ष में इस समय कुछ भी नहीं जा रहा है. सिराज की गेंद पर उथप्पा ने कैच थमा दिया था, लेकिन यह नो बॉल निकली और उथप्पा क्रीज पर बरकरार है. 17 ओवर में 2 विकेट खोकर चेन्नई ने 163 रन लगा दिए हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

CSK vs RCB LIVE: शतकीय पार्टनरशिप पूरी

Sep 02, 2022 10:53 IST

CSK vs RCB LIVE: शिवम आज अलग जोन में हैं

Sep 02, 2022 10:53 IST

CSK vs RCB LIVE: दुबे जी की फिफ्टी भी हुई पूरी

शिवम दुबे ने 30 गेंदों में अब अपनी फिफ्टी जड़ दी है. चेन्नई ने 15 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 133 रन बना लिए हैं. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

CSK vs RCB LIVE: उथप्पा के बल्ले से रन बन नहीं, बल्कि बरस रहे हैं

Sep 02, 2022 10:53 IST

CSK vs RCB LIVE: उथप्पा की फिफ्टी पूरी

रॉबिन उथप्पा ने 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. शिवम दुबे और उथप्पा के बल्ले से रन बन नहीं रहे, बल्कि बरस रहे हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

CSK vs RCB LIVE: उथप्पा का विस्फोटक अंदाज

मैक्सवेल के तीसरे ओवर में रॉबिन उथप्पा ने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए एक के बाद एक तीन छक्के जड़े. मैक्सवेल ने 19 रन दिए और चेन्नई ने इसके साथ ही 100 का आंकड़ा भी पार कर लिया है. 13 ओवर के बाद सीएसके ने 2 विकेट खोकर 105 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं. शिवम दुबे 39 और उथप्पा 45 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

CSK vs RCB LIVE: उथप्पा का पावर शो ऑन

Sep 02, 2022 10:53 IST

CSK vs RCB LIVE: दुबे-उथप्पा धो रहे हैं

Sep 02, 2022 10:53 IST

CSK vs RCB LIVE: दुबे जी का तूफानी खेल शुरू

शिवम दुबे ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं और डीवाई पाटिल स्टेडियम में चौकों-छक्कों की बरसात शुरू हो गई है. 12 ओवर में अब सीएसके ने 86 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं. दुबे 38 और उथप्पा 27 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

CSK vs RCB LIVE: दुबे-उथप्पा पर टिकी चेन्नई की उम्मीदें

9 ओवर का खेल हो चुका है और चेन्नई ने 2 विकेट खोकर 55 रन बना लिए हैं. शिवम दुबे 13 और रॉबिन उथप्पा 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. आखिरी पांच ओवर में सीएसके ने 36 रन बनाए हैं और एक विकेट गंवाया है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

CSK vs RCB LIVE: डेब्यू में जोरदार फील्डिंग

Sep 02, 2022 10:53 IST

CSK Vs RCB LIVE: रनआउट हुए मोईन अली

प्रभुदेसाई की शानदार फील्डिंग के दम पर मोईन अली हुए 3 रन बनाकर रनआउट. चेन्नई सुपर किंग्स ने अब अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है और स्कोर बोर्ड पर महज 36 रन लगे हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

CSK vs RCB LIVE: हेजलवुड को मिली IPL 2022 की पहली सफलता

Sep 02, 2022 10:53 IST

CSK vs RCB LIVE: फिर फ्लॉप हुए ऋतुराज

चेन्नई सुपर किंग्स को लगा पहला झटका. ऋतुराज गायकवाड़ 17 रन बनाकर हुए आउट. बैंगलोर को मिली पहली सफलता. गायकवाड़ का फ्लॉप शो लगातार 5वें मैच में भी जारी रहा.

Sep 02, 2022 10:53 IST

CSK vs RCB LIVE: हेजलवुड का आगमन हुआ है

Sep 02, 2022 10:53 IST

CSK vs RCB LIVE: दोनों टीमों की प्लेइंग XI

Royal Challengers Bangalore: Faf Duplessis (C), Anuj Rawat, Virat Kohli, Glenn Maxwell, Dinesh karthik, Shahbaz Ahmed, Josh Hazlewood, Mohammad Siraj, Suyash Prabhudessai, Akash Deep.

Chennai Super Kings : Robin Uthappa, Ruturaj Gaikwad, Moen Ali, Ambati Rayudu, Shivam Dube, Ravindra Jadeja, MS Dhoni, Dwayne Bravo, Chris Jordan, Maheesh Theekshana, Mukesh Choudhary

Sep 02, 2022 10:53 IST

CSK vs RCB LIVE: आरसीबी ने जीता टॉस

रॉयल चैलेंजर्स  बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

CSK vs RCB LIVE: हर किसी को इसी मुकाबले का बेसब्री से था इंतजार

Sep 02, 2022 10:53 IST

CSK vs RCB LIVE: चेन्नई को होगी पहली जीत की तलाश

Sep 02, 2022 10:53 IST

CSK vs RCB LIVE: स्टेडियम के लिए निकल पड़ी है बैंगलोर की टीम

Editorji Technologies Pvt. Ltd. © 2022 All Rights Reserved.