T20 World Cup 2022 2nd Semi Final Highlights : खत्म नहीं हो सका 15 साल का इंतजार, सेमीफाइनल हारकर टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर

T20 World Cup 2022 2nd Semi Final Highlights : खत्म नहीं हो सका 15 साल का इंतजार, सेमीफाइनल हारकर टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर

ICC T20 World Cup 2022 2nd Semifinal India vs England Highlights:

ICC T20 World Cup 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 10 विकेट से हरा दिया है. इस हार के साथ ही भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गई है. जोस बटलर ने 80 और एलेक्स हेल्स ने 86 रनों की नाबाद पारी खेली. इंग्लैंड का फाइनल में सामना पाकिस्तान से होगा.

भारतीय टीम का प्रदर्शन सुपर 12 राउंड में जोरदार रहा था और टीम ने ग्रुप 2 को टॉप करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है. वहीं, इंग्लैंड को ग्रुप स्टेज में आयरलैंड के हाथों उलटफेर का शिकार होना पड़ा था, पर टीम किस्मत और दमदार खेल के बूते अंतिम चार में जगह बनाने में सफल रही .

एडिलेड में छोटी चौकोर बाउंड्री को देखते हुए दूसरा सेमीफाइनल काफी रोमांचक होगा और दोनों पक्षों के पावर-हिटर्स पर सभी की निगाहें टिकी होंगी. जबकि गेंदबाजों पर इन आक्रामक बल्लेबाजों को रोकने की चुनौती होगी.

इंग्लैंड अपने दो प्रमुख खिलाड़ियों डेविड मलान और मार्क वुड की फिटनेस को लेकर चिंतित हैं. फिल साल्ट और क्रिस जॉर्डन के इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह लेने की उम्मीद है. इस बीच, भारत आदिल राशिद की लेग स्पिन का मुकाबला करने के लिए ऋषभ पंत को मौका दे सकता है.

भारत इंग्लैंड हेड टू हेड

इस बड़े मैच से पहले दोनों टीमें अब तक 22 बार आमने-सामने आई हैं. इस दौरान टीम इंडिया का पलड़ा इंग्लैंड पर भारी रहा है. यहां भारत ने 12 मैच जीते हैं, वहीं इंग्लैंड 10 मैचों को अपने नाम करने में सफल रही है.

भारत इंग्लैंड मैच का लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग

भारत और इंग्लैंड के बीच यह मैच डेढ़ बजे शुरू होगा, जबकि टॉस आधा घंटा पहले यानी एक बजे होगा. इस मैच की लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकते हैं. इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar पर देख सकते हैं.

India vs England संभावित Playing XI

भारत Playing XI: Rohit Sharma (c), KL Rahul, Virat Kohli, Suryakumar Yadav, Hardik Pandya, Dinesh Karthik/Rishabh Pant(wk), Axar Patel, Ravichandran Ashwin, Bhuvneshwar Kumar, Mohammed Shami, Arshdeep Singh

इंग्लैंड Playing XI: Jos Buttler (C), Alex Hales, Phil Salt, Ben Stokes, Harry Brook, Liam Livingstone, Mooen Ali, Sam Curran, Chris Woakes, Adil Rashid, Mark Wood

 

Sep 02, 2022 10:53 IST

T20 World Cup 2022, IND vs ENG: सेमीफाइनल में गेंदबाजों ने किया शर्मसार, नहीं खत्म हो सका 15 साल का

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs ENG LIVE: इंग्लैंड फाइनल में पहुंची है

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs ENG LIVE: इंग्लैंड ने 10 विकेट से रौंद डाला है टीम इंडिया को

उम्मीद के मुताबिक टीम इंडिया सेमीफाइनल में प्रदर्शन नहीं कर सकी और इंग्लैंड ने भारतीय गेंदबाजी अटैक से खिलवाड़ करते हुए रोहित एंड कंपनी को 10 विकेट से रौंद डाला है. टीम इंडिया के गेंदबाज एक भी विकेट नहीं चटका सके. फाइनल में इंग्लैंड की भिड़ंत पाकिस्तान से होगी.

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs ENG LIVE: हेल्स इज ऑन फायर

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs ENG LIVE: हेल्स दूर ले जाते हुए जीत

12 ओवर का अंत एलेक्स हेल्स ने सिक्स और जोरदार चौके के साथ किया है. इंग्लैंड के स्कोर बोर्ड पर 123 रन लग चुके हैं और भारत को अभी भी पहले विकेट की तलाश है. जीत के लिए अब 46 रनों की दरकार है और गेंद बची हुई है 48.

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs ENG LIVE: क्या करने की कोशिश कर रहे थे शमी

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs ENG LIVE: भारत के हाथ से फिसलती हुई जीत

इंग्लैंड की आधी पारी खत्म हो चली है और स्कोर बोर्ड पर 98 रन लग गए हैं. बटलर 37 और एलेक्स हेल्स 57 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs ENG LIVE: 9 ओवर बाद इंग्लैंड 91/0

9 ओवर का खेल हो चला है और इंग्लैंड के स्कोर बोर्ड पर बिना कोई विकेट गंवाए 91 रन लग गए हैं. बटलर 36 और हेल्स 51 रन बनाकर खेल रहे हैं. यह मैच भारत की पकड़ से छूटता दिख रहा है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs ENG LIVE: 8 ओवर बाद इंग्लैंड 84/0

एलेक्स हेल्स ने महज 28 गेंदों में तूफानी अर्धशतक जमा दिया है. कमाल की पारी सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले में हेल्स के बल्ले से निकली है. बटलर उनका साथ 30 रन बनाकर दे रहे हैं. 8 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 84 हो चला है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs ENG LIVE: वॉट ए शॉट

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs ENG LIVE: इंग्लैंड के नाम रहा पावरप्ले

छह ओवर के खेल में इंग्लैंड ने 63 रन कूट डाले हैं. बटलर और हेल्स को रोकने में  भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से बेअसर नजर आ रहे हैं. बटलर 28 और हेल्स 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को अगर मैच में वापसी करनी है तो जल्द से जल्द एक या दो विकेट निकालने होंगे.

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs ENG LIVE: पांच ओवर में पचास पूरे

पांच ओवर का खेल हो चला है और इंग्लैंड के स्कोर बोर्ड पर पचास रन लग चुके हैं. 52 रन बन गए हैं पहले छह ओवर में. बटलर और हेल्स को भारतीय गेंदबाजों का सामना करने में कोई भी दिक्कत नहीं आ रही है. बटलर 24 और हेल्स 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs ENG LIVE: चार ओवर में इंग्लैंड 41/0

चार ओवर का खेल हो गया है और इंग्लैंड के स्कोर बोर्ड पर बिना कोई विकेट गंवाए 41 रन लग चुके हैं. बटलर और हेल्स जमकर भारतीय गेंदबाजों की धुनाई कर रहे हैं. विकेट की दरकार है टीम इंडिया को और वो भी जल्दी. हेल्स 15 पर खेल रहे हैं, तो उनका साथ बटलर 24 रन बनाकर दे रहे हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs ENG LIVE: तीसरे ओवर में आए 12 रन

पहली गेंद पर कोई रन नहीं.

दूसरी गेंद पर हेल्स ने लिया सिंगल.

तीसरी गेंद पर बटलर ने लिया सिंगल.

चौथी गेंद पर हेल्स ने लिए 2 रन.

पांचवीं गेंद पर हेल्स ने जड़ा छक्का.

छठी गेंद पर हेल्स ने लिए 2 रन.

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs ENG LIVE: दूसरे ओवर में अर्शदीप के हाथ में गेंद

दूसरे ओवर में अर्शदीप सिंह ने 7 रन दिए और 2 ओवरों बाद इंग्लैंड का स्कोर 20-0 हो गया है.

दूसरा ओवर 

पहली गेंद पर हेल्स ने लिया सिंगल.

दूसरी गेंद पर बटलर ने जड़ा चौका.

तीसरी गेंद वाइड रही. अगली गेंद पर कोई रन नहीं.

चौथी गेंद पर कोई रन नहीं.

पांचवीं गेंद पर बटलर ने लिया सिंगल.

छठी गेंद पर हेल्स ने लिया सिंगल.

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs ENG LIVE: इंग्लैंड की ओर से बटलर और हेल्स ने किया पारी का आगाज

इंग्लैंड की और से एलेक्स हेल्स और कप्तान जोस बटलर ने इंग्लैंड की पारी की शुरुआत की. पहले ओवर के लिए भुवनेश्वर कुमार के हाथ में गेंद है. पहली गेंद वाइड रही. अगली गेंद पर बटलर ने जड़ा चौका. दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं मिलने के बाद तीसरी गेंद पर बटलर ने दूसरा चौका लगा दिया है. चौथी और पांचवीं गेंद डॉट गेंद रही जिसके बाद बटलर ने आखिरी गेंद पर ओवर का तीसरा चौका जड़ दिया है. पहले ओवर में इंग्लैंड के खाते में 13 रन आए.

 

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs ENG LIVE: इंग्लैंड के सामने 169 रनों का लक्ष्य

हार्दिक पांड्या ने 33 गेंदों में 63 रनों की शानदर पारी खेली जिसके बूते टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 6 विकेट खोकर 168 रन टांग दिए हैं. इंग्लैंड को अब फाइनल में कदम रखने के लिए 169 रन बनाने होंगे.

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs ENG LIVE: पंत हुए रनआउट

ऋषभ पंत हार्दिक पांड्या को स्ट्राइक पर लाने के लिए अपना विकेट कुर्बान करके जा रहे हैं. पंत के खाते में आए 6 रन और टीम इंडिया ने पांचवां विकेट गंवा दिया है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs ENG LIVE: क्या गेयर बदला है हार्दिक ने इस बड़े मुकाबले में

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs ENG LIVE: द फिनिशर हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या टीम इंडिया को फिनिशिंग टच दे रहे हैं. दौ चौके के बाद अब पांड्या के बल्ले से सिक्स निकला है. 19वें ओवर से अबतक 16 रन आ चुके हैं. लीजिए ओवर की आखिरी गेंद पर भी चौक लग गया है और हार्दिक पांड्या ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs ENG LIVE: मुश्किल समय में कोहली के बल्ले से एक और शानदार पारी

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs ENG LIVE: अर्धशतक लगाकर कोहली लौटे पवेलियन

अर्धशतक पूरा करने के साथ ही विराट कोहली पवेलियन लौट रहे हैं. कोहली ने 40 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली. यह टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में उनका चौथा अर्धशतक है. नए बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत क्रीज पर उतरे हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs ENG LIVE: हार्दिक ने बदला गेयर

एक और अब लीजिए एक और सिक्स. लगातार दो छक्के जड़ दिए हैं हार्दिक पांड्या ने 18वें ओवर की पहली ही दो बॉल पर.

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs ENG LIVE: 17 ओवर बाद टीम इंडिया 121/3

17 ओवर हो चुके हैं और टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 121 रन बना लिए हैं. हार्दिक पांड्या 24 और विराट कोहली 48 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs ENG LIVE: गेयर बदलने की सख्त जरूरत है अब कोहली-पांड्या को

16 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 110 रन लग गए हैं. हार्दिक पांड्या 13 और विराट कोहली 48 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs ENG LIVE: बाल-बाल बचे कोहली

चलिए एलबीडब्ल्यू की अपील पर इंग्लैंड का रिव्यू खराब गया है और विराट कोहली बच गए हैं. बड़ी राहत की खबर है यह टीम इंडिया के लिए खासतौर पर इस समय पर. अगली ही बॉल पर विराट ने चौका भी जमा दिया है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs ENG LIVE: एक और उपलब्धि कोहली के नाम जुड़ गई है

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs ENG LIVE: दूसरे सेमीफाइनल का टर्निंग पॉइंट यह विकेट

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs ENG LIVE: हार्दिक ने जड़ा चौका

चलिए देर से ही सही, लेकिन हार्दिक पांड्या के बल्ले से बाउंड्री निकली है. ओवर का अंत विराट कोहली ने भी कर दिया है. 15 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs ENG LIVE: 13 ओवर बाद टीम इंडिया 80/3

13 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर तीन विकेट खोकर 80 रन लगा दिए हैं. बाउंड्री के लिए तरस रहे हैं इस समय भारतीय बल्लेबाज. कोहली 31 और हार्दिक पांड्या 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs ENG LIVE: सूर्या चले पवेलियन

इंग्लैंड के हाथ बड़ी सफलता लगी है और आदिल राशिद ने सूर्यकुमार यादव को 14 के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी है. यह विकेट इस मैच की दिशा और दशा दोनों को बदल सकता है. टर्निंग प्वॉइंट हैं यह इस सेमीफाइनल मैच का.

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs ENG LIVE: सूर्या ने खोले हाथ

सूर्यकुमार यादव के बल्ले से पहला सिक्स निकल चुका है और 11वें ओवर का अंत सूर्या ने पहले छक्के और फिर चौके के साथ किया है. 11 ओवर बाद टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर 74 रन लग चुके हैं. सूर्या 14 और कोहली 27 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs ENG LIVE: फिर निराश किया कप्तान रोहित ने

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs ENG LIVE: 10 ओवर बाद टीम इंडिया 61/2

10 ओवर का खेल हो चला है और टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 61 रन लग चुके हैं. विराट कोहली 26 और सूर्यकुमार यादव 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs ENG LIVE: तीर की तरह एकदम सीधा

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs ENG LIVE: रोहित लौटे पवेलियन

टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा विकेट खो दिया है. रोहित की संघर्षपूर्ण पारी का अंत हो गया है और हिटमैन 27 रन बनाकर चलते बने हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs ENG LIVE: पीटरसन किसकी तरफ है फिर

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs ENG LIVE: टीम इंडिया ने पार किया पचास का आंकड़ा

8 ओवर में रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी ने टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर 51 रन लगा दिए हैं. पचास का आंकड़ा पार करने के लिए भारतीय टीम ने 48 गेंदें खेल ली हैं. कोहली 22 और रोहित 23 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs ENG LIVE: टीम इंडिया की शांत शुरुआत

धूमधड़ाके के पहले छह ओवर खत्म हो चुके हैं और टीम इंडिया ने केएल राहुल का विकेट गंवाकर स्कोर बोर्ड पर रन लगाए हैं कुल 38. कोहली 12 और रोहित शर्मा 20 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs ENG LIVE: वाह! मजा आ गया विराट

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs ENG LIVE: 5 ओवर बाद टीम इंडिया 31/1

पांच ओवर का खेल हो गया है और टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर 31 रन लग चुके हैं. विराट कोहली 11 और रोहित शर्मा 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. हिटमैन ने ओवर में दो चौके जमाए हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs ENG LIVE: रोहित का पहला चौका

देर से ही सही पर कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से पहला चौका निकल गया है. यह बाउंड्री यकीनन भारतीय कप्तान को कॉन्फिडेंस देगी, जिसकी इस पारी में अबतक उनको जरूरत भी नजर आई है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs ENG LIVE: फिर निराश किया है राहुल ने बड़े मैच में

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs ENG LIVE: कोहली का जोरदार सिक्स

वाह! लाजवाब कमाल का शॉट निकला है विराट कोहली के बल्ले से कवर के ऊपर से सीधा बाउंड्री लाइन के बाहर. कोहली अपने टच में आते लग रहे हैं अब. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs ENG LIVE:

तीन ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 11 रन लगे हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली अबतक खुलकर नहीं खेल पा रहे हैं. कोहली 2 पर हैं और रोहित के खाते में 4 रन लगे हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs ENG LIVE: राहुल चले पवेलियन

टीम इंडिया को पहला झटका लग चुका है और केएल राहुल महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौट रहे हैं. बाहर जाती गेंद से छेड़छाड़ करना भारी पड़ा है. भारतीय टीम ने पहला विकेट 9 के स्कोर पर गंवाया है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs ENG LIVE: राहुल का चौके के साथ आगाज

केएल राहुल ने मैच की पहली ही गेंद पर चौके के साथ पारी का आगाज किया है. पहले ओवर के बाद टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर 6 रन लग गए हैं. राहुल के खाते में 5 रन आ चुके हैं, जबकि रोहित 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs ENG LIVE: ये लो इंग्लैंड ने तो पहले ही हार मान ली

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs ENG LIVE: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है

India (Playing XI): KL Rahul, Rohit Sharma(c), Virat Kohli, Suryakumar Yadav, Hardik Pandya, Rishabh Pant(w), Axar Patel, Ravichandran Ashwin, Bhuvneshwar Kumar, Mohammed Shami, Arshdeep Singh

England (Playing XI): Jos Buttler(w/c), Alex Hales, Philip Salt, Ben Stokes, Harry Brook, Liam Livingstone, Moeen Ali, Sam Curran, Chris Jordan, Chris Woakes, Adil Rashid

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs ENG LIVE: बड़ा फैसला लिया गया है प्लेइंग इलेवन को लेकर

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs ENG LIVE: सिक्का इंग्लैंड के पक्ष में उछला है सेमीफाइनल में

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs ENG LIVE: पंत को मिली कार्तिक पर तरजीह

बड़ी खबर एडिलेड के मैदान से यह है कि ऋषभ पंत आज का मुकाबला खेल रहे हैं और दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है. वहीं, इंग्लैंड के लिए मार्क वुड और डेविड मलान इस मैच को मिस कर रहे हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs ENG LIVE: टीम इंडिया की पहले बल्लेबाजी

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यानी टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी.

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs ENG LIVE: एडिलेड में कोहली, कोहली

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs ENG LIVE: स्टोक्स सही समय पर फॉर्म में आ चुके हैं

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs ENG LIVE: बस रिकॉर्ड देखिए आप

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs ENG LIVE: देखिए कौन टीम इंडिया को चीयर कर रहा है

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs ENG LIVE: वर्ल्ड रिकॉर्ड पर होगी कोहली की निगाहें

विराट कोहली के पास दूसरे सेमीफाइनल में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराने का सुनहरा मौका होगा. दरअसल, कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अभी दूसरे नंबर पर हैं. विराट अगर सेमीफाइनल में 30 रन बनाने में सफल रहते हैं तो वह आरोन फिंच को इस मामले में पछाड़ देंगे.

IND vs ENG LIVE: वर्ल्ड रिकॉर्ड पर होगी कोहली की निगाहें
Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs ENG LIVE: क्या कहते हैं हेड टू हेड के आंकड़े

भारत और इंग्लैंड की टीम टी-20 इंटरनेशनल में एक दूसरे के खिलाफ अबतक 22 बार मैदान पर उतरी हैं. जिसमें से 12 बार जीत टीम इंडिया के हाथ लगी है, जबकि 10 मैचों में इंग्लिश टीम ने जीत दर्ज की है. वहीं, पिछले पांच टी-20 मैचों में भारतीय टीम का पूरी तरह से दबदबा रहा है और रोहित शर्मा की पलटन ने 4 मैचों में जीत का स्वाद चखा है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs ENG LIVE: टीम इंडिया है फुल तैयार

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs ENG LIVE: इन दोनों पर होगा टीम इंडिया की जीत का दारोमदार

Sep 02, 2022 10:53 IST

IND vs ENG LIVE: एडिलेड में किसके हाथ लगेगा फाइनल का टिकट?

Sep 02, 2022 10:53 IST

India vs England Live: फाइनल का फैसला!

नमस्कार! स्वागत है आपका आज के हमारे लाइव ब्लॉग में. आज एडिलेड में ICC T20 World Cup का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हराकर पाकिस्तान पहले ही फाइनल में प्रवेश कर चुकी है. देखना दिलचस्प होगा कि आज की बाजी कौन जीतता है. मैच से जुड़ी सारी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए.

Editorji Technologies Pvt. Ltd. © 2022 All Rights Reserved.