IPL 2022, PBKS vs GT Highlights : गुजरात के खिलाफ हुई पंजाब की बल्ले-बल्ले, धवन-लिविंगस्टोन ने बल्ले से मचाई तबाही

IPL 2022, PBKS vs GT Highlights : गुजरात के खिलाफ हुई पंजाब की बल्ले-बल्ले, धवन-लिविंगस्टोन ने बल्ले से मचाई तबाही

IPL 2022, PBKS vs GT Highlights :

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 48वें मैच में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का सामना पंजाब किंग्स (Punjab Kings) से हुआ. एकतरफा मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टेबल टॉपर को 8 विकेट से रौंदा. गुजरात से मिले 144 रनों के लक्ष्य को पंजाब ने महज 2 विकेट खोकर 16 ओवर में हासिल किया. टीम की ओर से धवन ने 62 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि लिविंगस्टोन ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते हुए 10 गेंदों में 30 रन कूटे. 

इससे पहले गुजरात ने साई सुदर्शन द्वारा खेली गई 65 रनों की आतिशी पारी के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन बनाए. गेंदबाजी में पंजाब की ओर से कगिसो रबाडा ने चार विकेट झटके. गुजरात की यह इस सीजन की दूसरी हार है, तो पंजाब ने पांचवीं जीत का स्वाद चखा है.

गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)की अगुवाई वाली गुजरात ने इस सीजन अबतक खेले 9 मैचों में से 8 में जीत का स्वाद चखा है और महज एक ही मुकाबले में टीम को हार झेलनी पड़ी है. वहीं, दूसरी ओर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की कप्तानी वाली पंजाब की हालत खस्ता है और टीम ने खेले 9 मुकाबलों में से सिर्फ 4 में जीत हासिल की है और 5 मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है.

GT vs PBKS Head to Head

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में गुजरात टाइटंस की भिड़ंत गुजरात से एक बार हो चुकी है और गुजरात ने 6 विकेट से मैदान मारा था. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 189 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे. जिसको गुजरात ने शुभमन गिल की खेली गई 96 रनों की पारी के दम पर हासिल कर लिया था.

GT vs PBKS प्लेइंग XI

Gujarat Titans : Wriddhiman Saha, Shubman Gill, Sai Sudharasan, Hardik Pandya (C), David Miller, Rahul Tewatia, Rashid Khan, Alzarri Joseph, Pradeep Sangwan, Lockie Ferguson, Mohammad Shami.

Punjab Kings: Mayank Agarwal (C), Shikhar Dhawan, Jonny Bairstow, Bhanuka Rajapaksa, Liam Livingstone, Jitesh Sharma, Rishi Dhawan, Kagiso Rabada, Rahul Chahar, Arshdeep Singh, Sandeep Sharma.

GT vs PBKS 2022 मैच के लाइव अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहिए.

 

Sep 02, 2022 10:53 IST

GT vs PBKS LIVE: पंजाब के पुत्तरों ने कमाल किया है आज रात टेबल टॉपर को पीटकर

Sep 02, 2022 10:53 IST

GT vs PBKS LIVE: लिविंगस्टोन-धवन ने दिलाई पंजाब को धमाकेदार जीत

लियाम लिविंगस्टोन ने मैदान पर कदम रखते ही जमकर तबाही मचाई और महज 10 गेंदों में 30 रन कूटकर पंजाब किंग्स को गुजरात के खिलाफ 8 विकेट से धमाकेदार जीत दिला दी है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

GT vs PBKS LIVE: आखिरी पांच में 27 की दरकार

15 ओवर का खेल हो चुका है और पंजाब किंग्स ने 2 विकेट खोकर 117 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं. लिविंगस्टोन 2 और धवन 62 रन बनाकर टीम को जीत की तरफ तेजी से बढ़ा रहे हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

GT vs PBKS LIVE: फर्ग्यूसन ने तोड़ी साझेदारी

भानुका राजपक्षा की दमदार पारी का अंत लॉकी फर्ग्यूसन ने कर दिया है. राजपक्षा 28 गेंदों में 40 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

GT vs PBKS LIVE: मजबूत स्थिति में पंजाब

आधी पारी हो चुकी है और पंजाब किंग्स ने एक विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 76 रन लगा दिए हैं. धवन 43 और भानुका राजपक्षा 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 66 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

GT vs PBKS LIVE: धवन-राजपक्षा की अर्धशतकीय साझेदारी पूरी

Sep 02, 2022 10:53 IST

GT vs PBKS LIVE: राजपक्षा-धवन ने संभाली पारी

6 ओवर में पंजाब किंग्स ने एक विकेट खोकर 43 रन बना लिए हैं. धवन के बल्ले से रन निकल रहे हैं और वह 23 गेंदों पर 30 रन जड़ चुके हैं. दूसरी तरफ से राजपक्षा 11 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

GT vs PBKS LIVE: शमी ने दिलाई बड़ी विकेट

Sep 02, 2022 10:53 IST

GT vs PBKS LIVE: बेयरस्टो सस्ते में आउट

मोहम्मद शमी ने जॉनी बेयरस्टो को महज एक रन के स्कोर पर चलता कर दिया है. पंजाब का बेयरस्टो से ओपन कराने का दांव काम बिलकुल नहीं आया है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

GT vs PBKS LIVE: धवन के साथ उतरे बेयरस्टो

पंजाब किंग्स ने ओपनिंग जोड़ी बदली है और जॉनी बेयरस्टो को शिखर धवन के साथ ओपन करने भेजा है. पहले ओवर के बाद पंजाब ने बिना कोई विकेट गंवाए 2 रन बनाए हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

GT vs PBKS LIVE: पंजाब के सामने 144 रनों की चुनौती

20 ओवर में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 143 रन बनाए हैं. सुदर्शन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 65 रनों की नाबाद पारी खेली. पंजाब के सामने 144 रनों की चुनौती है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

GT vs PBKS LIVE: कमाल लाजवाब रबाडा

Sep 02, 2022 10:53 IST

GT vs PBKS LIVE: रबाडा को मिली चौथी सफलता

कगिसो रबाडा ने मैच की चौथी सफलता लेते हुए लॉकी फर्ग्यूसन को 5 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया है. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

GT vs PBKS LIVE: अर्शदीप ने किया क्लीन बोल्ड

गुजरात टाइटंस को 7वां झटका लगा है और अर्शदीप ने इस बार पवेलियन भेजा है प्रदीप सांगवन को. लाजवाब गेंदबाजी रही है पंजाब की तरफ से पिछले कुछ ओवरों में.

Sep 02, 2022 10:53 IST

GT vs PBKS LIVE: रबाडा ने दो गेंदों में झटके दो विकेट

Sep 02, 2022 10:53 IST

GT vs PBKS LIVE: गुजरात को लगा दोहरा झटका

राशिद खान को बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं. रबाडा ने दो गेंदों में गुजरात को दो बड़े झटके दे दिए हैं और टीम अब बड़े स्कोर की तरफ जाती नहीं दिख रही है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

GT vs PBKS LIVE: तेवतिया चले पवेलियन

गुजरात टाइटंस ने राहुल तेवतिया का बड़ा विकेट गंवा दिया है. राहुल को 11 के स्कोर पर रबाडा ने चलता किया है. पंजाब को एकदम सही समय पर सफलता हाथ लगी है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

GT vs PBKS LIVE: फिनिशिंग टच देने की जिम्मेदारी तेवतिया के कंधों पर

15 ओवर का खेल हो चुका है और गुजरात टाइटंस ने स्कोर बोर्ड पर 4 विकेट खोकर 98 रन लगा दिए हैं. साई सुदर्शन टीम की पारी को संभाल रहे और 40 रन बना चुके हैं, जबकि राहुल तेवतिया 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

GT vs PBKS LIVE: लिविंगस्टोन ने दिलाई बड़ी सफलता

लियाम लिविंगस्टोन ने डेविड मिलर को 11 रनों के स्कोर पर चलता कर दिया है. गुजरात की टीम अब मुश्किल में नजर आ रही है और एक साझेदारी की सखत् जरूरत है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

GT vs PBKS LIVE: मिलर-सुदर्शन पर बड़ी जिम्मेदारी

11 ओवर का खेल हो चुका है और गुजरात टाइटंस ने 3 विकेट खोकर 66 रन बना लिए हैं. डेविड मिलर 11 और सुदर्शन 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

GT vs PBKS LIVE: हार्दिक चले पवेलियन

हार्दिक पांड्या को महज एक रन के स्कोर पर ऋषि धवन ने पवेलियन भेज दिया है. गुजरात की टीम अब काफी मुश्किल में नजर आ रही है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

GT vs PBKS LIVE: पावरप्ले पंजाब के नाम

पावरप्ले खत्म हो चुके हैं और गुजरात टाइटंस ने छह ओवर में दो बड़े विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 42 रन लगा दिए हैं. क्रीज पर हार्दिक पांड्या और सुदर्शन की जोड़ी मौजूद है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

GT vs PBKS LIVE: गिल को गलती पड़ी भारी

Sep 02, 2022 10:53 IST

GT vs PBKS LIVE: रबाडा ने किया साहा का शिकार

रबाडा ने गुजरात टाइटंस को दूसरा झटका दे दिया है और साहा 21 गेंदों में 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं. गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही है अबतक और पंजाब टॉप पर है इस समय.

Sep 02, 2022 10:53 IST

GT vs PBKS LIVE: गिल हुए रनआउट

गुजरात टाइटंस को पहला झटका लगा है और शुभमन गिल रन चुरान के चक्कर में महज 9 रन बनाकर रनआउट हो गए हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

GT vs PBKS LIVE: गिल ने खोला बाउंड्री का खाता

पहले ओवर में गुजरात टाइटंस ने 4 रन बनाए हैं. शुभमन गिल ने बाउंड्री का भी खाता खोला है. गिल 4 और साहा बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

GT vs PBKS LIVE: पंजाब-गुजरात ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किए हैं

Sep 02, 2022 10:53 IST

GT vs PBKS LIVE: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

 

Gujarat Titans : Wriddhiman Saha, Shubman Gill, Sai Sudharasan, Hardik Pandya (C), David Miller, Rahul Tewatia, Rashid Khan, Alzarri Joseph, Pradeep Sangwan, Lockie Ferguson, Mohammad Shami.

Punjab Kings: Mayank Agarwal (C), Shikhar Dhawan, Jonny Bairstow, Bhanuka Rajapaksa, Liam Livingstone, Jitesh Sharma, Rishi Dhawan, Kagiso Rabada, Rahul Chahar, Arshdeep Singh, Sandeep Sharma.

Sep 02, 2022 10:53 IST

GT vs PBKS LIVE: गुजरात की पहले बल्लेबाजी

गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.थोड़ा सा चौंकाने वाला फैसला जरूर है, पर देखते हैं क्या होता है आज रात.

Sep 02, 2022 10:53 IST

GT vs PBKS LIVE: पिछली बार मैच का फैसला आखिरी गेंद पर हुआ था और हीरो तेवतिया रहे थे

Sep 02, 2022 10:53 IST

GT vs PBKS LIVE: जीत से कम कुछ भी नहीं आज

Editorji Technologies Pvt. Ltd. © 2022 All Rights Reserved.