IPL 2022, LSG vs PBKS , Lucknow Super Giants vs Punjab Kings IPL Match 42 Highlights: अपने पिछले मैच जीतने के बाद, पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) शुक्रवार को IPL के 42वें मैच में एक-दूसरे से पहली बार एक दूसरे के सामने हैं. यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 153 रन बनाए.
लखनऊ ने बीच के ओवरों में 13 रन के अंदर पांच विकेट गंवाये जिससे क्विंटन डिकॉक (37 गेंदों पर 46 रन, चार चौके, दो छक्के) और दीपक हुड्डा (28 गेंदों पर 34 रन, एक चौका, दो छक्के) के बीच दूसरे विकेट के लिये 85 रन की साझेदारी से सजा मंच बिखर गया. लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से टीम आखिर में आठ विकेट पर 153 रन बनाने में सफल रही.
लखनऊ के गेंदबाजों ने हालांकि पंजाब के लिये यह स्कोर पहाड़ जैसा बना दिया. उसने नियमित अंतराल में विकेट गंवाये और आखिर में उसकी टीम आठ विकेट पर 133 रन तक ही पहुंच पायी. उसकी तरफ से जॉनी बेयरस्टॉ ने सर्वाधिक 32 रन बनाये.
पंजाब के गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाजी की. कैगिसो रबाडा ने 38 रन देकर चार विकेट लिये. लेग स्पिनर राहुल चहर (30 रन देकर दो) और तेज गेंदबाज संदीप शर्मा (18 रन देकर एक) ने उनका अच्छा साथ दिया. अर्शदीप सिंह (चार ओवर 23 रन) और ऋषि धवन (दो ओवर 13 रन) ने भी कसी गेंदबाजी की.
पंजाब के बल्लेबाजों ने हालांकि अपने गेंदबाजों के प्रयास पर पानी फेर दिया. कप्तान मयंक अग्रवाल (17 गेंदों पर 25) ने मोहसिन और चमीरा पर छक्के लगाकर अपने तेवर दिखाये लेकिन लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने मिडऑफ पर उनका बेहतरीन कैच लेकर उन्हें बड़ी पारी नहीं खेलने दी. पंजाब ने पावरप्ले में एक विकेट पर 46 रन बनाये, जिसे लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने शिखर धवन (पांच) को बोल्ड करके दो विकेट पर 46 रन कर दिया.
राहुल ने भानुका राजपक्षे (नौ) का भी बेहतरीन कैच लपका. ऐसे में लियाम लिविंगस्टोन (18) ने बिश्नोई पर लगातार दो छक्के लगाकर दबाव हटाने की कोशिश की, लेकिन मोहसिन की धीमी गेंद को स्कूप करने के प्रयास में उन्होंने डिकॉक को आसान कैच दे दिया. क्रुणाल पंड्या ने जितश शर्मा (दो) को पगबाधा करके लखनऊ की उम्मीदें जगा दी.
बेयरस्टॉ डीआरएस के सहारे क्रीज पर टिके रहे जिसका जश्न उन्होंने बिश्नोई पर दो चौके लगाकर मनाया, लेकिन चमीरा की गेंद पर पंड्या ने शार्ट थर्ड मैन पर शानदार कैच लेकर मैच फिर से लखनऊ की तरफ मोड़ दिया. इसके बाद भी विकेट गिरते रहे. ऋषि धवन (नाबाद 21) हार का अंतर ही कम कर पाये.
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
Punjab Kings (Playing XI): Mayank Agarwal(c), Shikhar Dhawan, Bhanuka Rajapaksa, Jonny Bairstow, Liam Livingstone, Jitesh Sharma(w), Rishi Dhawan, Kagiso Rabada, Rahul Chahar, Sandeep Sharma, Arshdeep Singh
Lucknow Super Giants (Playing XI): Quinton de Kock(w), KL Rahul(c), Deepak Hooda, Marcus Stoinis, Ayush Badoni, Krunal Pandya, Jason Holder, Dushmantha Chameera, Ravi Bishnoi, Avesh Khan, Mohsin Khan