SRH vs LSG IPL 2022 Highlights : आवेश ने बिगाड़ा हैदराबादी बिरयानी का स्वाद, लखनऊ ने रोमांचक मैच में मारी बाजी

SRH vs LSG IPL 2022 Highlights : आवेश ने बिगाड़ा हैदराबादी बिरयानी का स्वाद, लखनऊ ने रोमांचक मैच में मारी बाजी

SRH vs LSG IPL 2022 Highlights :

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 12वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टक्कर हुई.लखनऊ सुपर जायंट्स ने रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रनों से हार का स्वाद चखाया था. आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट अपने नाम किए. लखनऊ से मिले 170 रनों के लक्ष्य के जवाब में हैदराबाद की टीम 9 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी. यह लखनऊ की तीसरे मैच में लगातार दूसरी जीत है. वहीं, केन विलियमसन को लगातार दूसरे मैच में करारी हार झेलनी पड़ी है.

लखनऊ ने अपने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव करते हुए दुष्मंता चमीरा की जगह पर जेसन होल्डर को शामिल किया है. वहींं, हैदराबाद ने पिछले मैच वाली टीम ही मैदान पर उतारी है.

लखनऊ ने अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हार का स्वाद चखाया था. तो वहीं, हैदराबाद को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी.

इंग्लिश के अगर शौकीन हैं तो फटाक से क्लिक करिए और लुत्फ उठाइए हमारी अंग्रेजी कमेंट्री का

लखनऊ ने इस सीजन अभी तक दो मैच खेले हैं और टीम को एक में जीत तो एक में हार झेलनी पड़ी है. पिछले मैच में हैदराबाद के बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से खासा निराश किया था और इस मुकाबले में टीम कप्तान केन विलियमसन से भी बेहतर बैटिंग की उम्मीद करेगी.


SRH vs LSG 2022 Head to Head

लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल में अपना पहला ही सीजन खेल रही है और टीम पहली दफा सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. हैदराबाद के लिए पिछले सीजन भी अच्छा नहीं रहा और इस बार भी टीम ने आगाज करारी हार के साथ किया है. लखनऊ सीएसके के खिलाफ मिली जीत की लय को इस मैच में भी बरकरार रखना चाहेगी.

SRH vs LSG प्लेइंग XI

Sunrisers Hyderabad: Kane Williamson (C), Abhishek Sharma, Rahul Tripathi, Nicholas Pooran, Aiden Markram, Abdul Samad, Romario Shepherd, Washington Sundar, Bhuvneshwar Kumar, T Natarajan, Umran Malik.

Lucknow Super Giants: Kl Rahul (C), Quinton de Kock, Evin Lewis, Manish pandey, Deepak Hooda, Ayush Badoni, Krunal pandya, Jason Holder, Andrew Tye, Ravi Bishoni, Avesh Khan.

 

SRH vs LSG IPL 2022 मैच के लाइव अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहिए..

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs LSG LIVE: हैदराबाद के हाथों से जीत को छीना है लखनऊ ने पूरी तरह से

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs LSG LIVE: कमाल का लास्ट ओवर फेंका जेसन होल्डर ने

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs LSG LIVE: रोमांचक मैच में लखनऊ ने मारी बाजी

लखनऊ सुपर जायंट्स ने हैदराबाद को रोमांचक मुकाबले में 12 रनों से हराया. आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs LSG LIVE: आवेश ने इस मैच की कहानी को एकदम से पलट दिया है

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs LSG LIVE: आवेश ने दो गेंद में झटके दो विकेट

आवेश खान ने पूरन को आउट करने के बाद ठीक अगली बॉल पर अब्दुल समद को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखा दी है. लखनऊ मैच में वापसी करती दिख रही है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs LSG LIVE: हैदराबाद ने गंवाया बड़ा विकेट

आवेश खान ने हैदराबाद को बड़ा झटका दिया है और निकोलस पूरन को 34 रनों के स्कोर पर चलता किया है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs LSG LIVE: रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है अब यह मुकाबला

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs LSG LIVE: फिर सही समय पर चमके हैं क्रुणाल पांड्या

क्रुणाल पांड्या ने क्रीज पर सेट नजर आ रहे राहुल त्रिपाठी की 44 रनों की पारी का अंत कर दिया है. हैदराबाद ने अपना चौथा विकेट 95 के स्कोर पर गंवाया है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs LSG LIVE: 13 ओवर बाद हैदराबाद का स्कोर 95/3

आखिरी 7 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 75 रनों की दरकार है. 13 ओवर के बाद टीम ने 3 विकेट खोकर 95 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं. राहुल त्रिपाठी 44 और पूरन 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs LSG LIVE: क्रुणाल ने दिलाई लखनऊ को बड़ी विकेट

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs LSG LIVE: मुश्किल में हैदराबाद की पारी

क्रुणाल पांड्या ने हैदराबाद को तीसरी सफलता एडम मार्करम के रूप में दिलाई है. मार्करम 12 रन बनाकर चलते बने हैं. हैदराबाद को 82 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs LSG LIVE: मैच इस समय बराबरी पर है

8 ओवर का खेल हो चुका है और हैदराबाद ने 2 विकेट गंवाकर स्कोर बोर्ड पर 66 रन लगा दिए हैं. राहुल त्रिपाठी 24 और एडम मार्करम 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs LSG LIVE: लखनऊ ने गेंद से जोरदार शरुआत की है

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs LSG LIVE: अब अभिषेक शर्मा चले पवेलियन

आवेश खान को दूसरी सफलता मिली है. इस बार आवेश ने अभिषेक शर्मा को पवेलियन की राह दिखाई है. अभिषेक 11 गेंदों में 13 रन बनाकर चलते बने.

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs LSG LIVE: आवेश की शुरुआत दमदार रही है

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs LSG LIVE: कप्तान केन विलियमसन लौटे पवेलियन

आवेश खान ने लखनऊ सुपर जायंट्स को पहली सफलता दिलाते हुए केन विलियमसन को 16 रनों के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी है. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs LSG LIVE: हैदराबाद की पारी का हुआ आगाज

170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने हैदराबाद की तरफ से अभिषेक शर्मा और कप्तान केन विलियमसन की सलामी जोड़ी क्रीज पर उतरी है. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs LSG LIVE: राहुल और दीपक हुड्डा की पार्टनरशिप ने इस मैच में जान फूंकने का काम किया है

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs LSG LIVE: शुरुआत अच्छी नहीं हुई पर अंत एकदम टॉप क्लास हुआ है

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs LSG LIVE: हैदराबाद को मिला 170 रनों का लक्ष्य

आयुष बदोनी की 12 गेंदों में खेली गई 19 रनों की पारी के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने हैदराबाद के सामने जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य रखा है. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs LSG LIVE: राहुल की कप्तानी पारी जारी है

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs LSG LIVE: लखनऊ ने गलत समय पर हुड्डा का विकेट गंवा दिया है

दीपक हुड्डा की 50 रनों की आतिशी पारी का अंत शेफर्ड ने कर दिया है. लखनऊ ने 114 रनों के स्कोर पर अपना चौथा विकेट गंवाया है. नए बल्लेबाज आयुष बदोनी क्रीज पर उतरे हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs LSG LIVE: दीपक की जोरदार पारी

दीपक हुड्डा ने 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. क्या शानदार पारी खेली है इस युवा बल्लेबाज ने मुश्किल परिस्थिति में.

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs LSG LIVE: लखनऊ ने 100 का आंकड़ा छू लिया है

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है. केएल राहुल 47 और दीपक हुड्डा 48 रन बनाकर शानदार लय में दिख रहे हैं. 14 ओवर के बाद टीम का स्कोर है 108/3.

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs LSG LIVE: दीपक हुड्डा एकबार फिर अपनी काबिलियत का प्रदर्शन बखूबी कर रहे हैं

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs LSG LIVE: कप्तान केएल राहुल और दीपक हुड्डा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs LSG LIVE: विलियमसन के इस कैच को मिस नहीं कर सकते आप

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs LSG LIVE: राहुल-हुड्डा करा रहे हैं लखनऊ की वापसी

10 ओवर का खेल हो चुका है और लखनऊ सुपर जायंट्स ने स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 68 रन लगा दिए हैं. केएल राहुल 35 और दीपक हुड्डा 20 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs LSG LIVE: लय में दिख रहे हैं केएल राहुल

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs LSG LIVE: क्या लखनऊ का होगा नवाबी कमबैक?

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs LSG LIVE: शेफर्ड ने दिया है लखनऊ को तीसरा झटका

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs LSG LIVE: पांडे जी भी सस्ते में लौटे पवेलियन

लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपना तीसरा विकेट मनीष पांडे के रूप में गंवा दिया है. पांडे एक चौका और एक सिक्स लगाने के बाद 11 रन बनाकर आउट हुए. लखनऊ की पारी अब मुसीबत में है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs LSG LIVE: दूसरे ओवर में सुंदर की यह दूसरी सफलता है, हैदराबाद इस समय गेम में टॉप पर है

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs LSG LIVE: सुंदर का जादू जमकर बोल रहा है

वॉशिंगटन सुंदर ने लखनऊ को एक और झटका दिया है. इस बार सुंदर का शिकार बने हैं पिछले मैच के हीरो एविन लुईस. लुईस सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं. लखनऊ ने अपना दूसरा विकेट 16 के स्कोर पर गंवाया है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs LSG LIVE: हैदराबाद को पहला ब्रेक थ्रू मिल गया है

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs LSG LIVE: वॉशिंगटन ने दिलाई सुंदर विकेट

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs LSG LIVE: डिकॉक चले पवेलियन

सनराइजर्स हैदराबाद को पहली सफलता मिल गई है. वॉशिंगटन सुंदर ने क्विंटन डिकॉक को 1 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी है. लखनऊ के स्कोर बोर्ड पर अभी सिर्फ 8 रन लगे हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

भौकाल मचाने उतरे हैं केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक

लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से पारी का आगाज करने के लिए क्विंटन डिकॉक और केएल राहुल की सलामी जोड़ी क्रीज पर उतरी है. हैदराबाद की तरफ से गेंद है भुवनेश्वर कुमार के हाथों में..

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs LSG LIVE: हैदराबाद की धाकड़ प्लेइंग XI

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs LSG LIVE: वॉशिंगटन सुंदर ने शतक पूरा कर लिया है

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs LSG LIVE: मैच से जुड़ी सारी जानकारी के लिए देखें, CricBait Live

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs LSG LIVE: ये है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन, एडेन मार्कराम, अब्दुल समद, रोमारियो शेफर्ड, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई, अवेश खान

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs LSG LIVE: चमीरा की जगह लखनऊ में होल्डर की एंट्री

हैदराबाद की प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं है जबकि लखनऊ की प्लेइंग XI में दुश्मंथा चमीरा की जगह जेसन होल्डर की एंट्री हुई है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs LSG LIVE: हैदराबाद ने जीता टॉस, लिया गेंदबाजी का फैसला

हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. लखनऊ पहली पारी की शुरुआत करेगी.

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs LSG LIVE: कुछ ही देर में होगा टॉस

10 मिनट बाद मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमों के कप्तानों के बीच टॉस होने वाला है. देखना दिलचस्प होगा कि टॉस की बाजी कौन जीतता है.

Editorji Technologies Pvt. Ltd. © 2022 All Rights Reserved.