SRH vs RR Highlights : राजस्थान रॉयल्स ने किया धमाकेदार जीत से आगाज, सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रनों से हराया

SRH vs RR Highlights : राजस्थान रॉयल्स ने किया धमाकेदार जीत से आगाज, सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रनों से हराया

IPL 2022, SRH vs RR IPL Match 5 Highlights:  आईपीएल 2022 (IPL 2022) के पांचवें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से हुआ.राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 का आगाज शानदार तरीके से किया है. टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को पहले मैच में 61 रनों से हराया. राजस्थान से मिले 211 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम 7 विकेट गंवाकर 149 रन ही बना सकी. टीम की ओर से एडम मार्करम ने सर्वाधिक 57 रन बनाए. वहीं, वॉशिंगटन सुंदर ने 14 गेंदों में 40 रन बनाकर फैन्स का जमकर मनोरंजन किया. गेंदबाजी में राजस्थान की ओर से युजवेंद्र चहल ने तीन और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो विकेट झटके. ट्रेंट बोल्ट भी दो विकेट निकालने में सफल रहे.

इससे पहले संजू सैमसन की 55 रनों की आतिशी पारी और देवदत्त पडिक्कल और जोस बटलर के विस्फोटक अंदाज के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 210 रन बनाए. पडिक्कल ने 41 रनों की पारी खेली, जबकि बटलर ने 35 रनों का योगदान दिया. राजस्थान के आगे हैदराबाद की टीम खेल के तीनों ही विभाग में पस्त नजर आई.

राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग XI : 1 यशस्वी जयसवाल, 2 जॉस बटलर, 3 देवदत्त पड़िक्कल, 4 संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), 5 शिमरन हेटमायर, 6 रियान पराग, 7 नेथन कुल्टर-नाइल, 8 आर अश्विन, 9 युज़वेंद्र चहल, 10 ट्रेंट बोल्ट, 11 प्रसिद्ध कृष्णा

सनराइज़र्स हैदराबाद प्लेइंग XI : 1 राहुल त्रिपाठी, 2 अभिषेक शर्मा, 3 केन विलियमसन, 4 निकोलस पूरन (विकेटकीपर), 5 एडन मारक्रम, 6 अब्दुल समद, 7 वॉशिंगटन सुंदर, 8 रोमारियो शेफ़र्ड, 9 भुवनेश्वर कुमार, 10 टी नटराजन, 11 उमरान मलिक

कागज पर राजस्थान की टीम काफी दमदार दिखाई दे रही है. बल्लेबाजी में टीम के पास जहां जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, शिमरॉन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं, तो गेंदबाजी में टीम के पास चहल-अश्विन की जोड़ी के अलावा ट्रेंट बोल्ट की रफ्तार है.

दूसरी ओर, हैदराबाद के पास केन विलियमसन जैसा काबिल कप्तान है तो निकोलस पूरन के रूप में किसी भी गेंदबाजी अटैक की धज्जियां उड़ाने वाला बल्लेबाज. बॉलिंग में भुवनेश्वर कुमार का अनुभव और टी नटराजन की यॉकर्स पर टीम जरूर इस सीजन निर्भर रहने वाली है. वॉशिंगटन सुंदर और श्रेयस गोपाल से टीम को स्पिन विभाग में काफी उम्मीदें होंगी. 

हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है.

प्लेइंग XI

राजस्थान रॉयल्स : 1 यशस्वी जयसवाल, 2 जॉस बटलर, 3 देवदत्त पड़िक्कल, 4 संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), 5 शिमरन हेटमायर, 6 रियान पराग, 7 नेथन कुल्टर-नाइल, 8 आर अश्विन, 9 युज़वेंद्र चहल, 10 ट्रेंट बोल्ट, 11 प्रसिद्ध कृष्णा

सनराइज़र्स हैदराबाद : 1 राहुल त्रिपाठी, 2 अभिषेक शर्मा, 3 केन विलियमसन, 4 निकोलस पूरन (विकेटकीपर), 5 एडन मारक्रम, 6 अब्दुल समद, 7 वॉशिंगटन सुंदर, 8 रोमारियो शेफ़र्ड, 9 भुवनेश्वर कुमार, 10 टी नटराजन, 11 उमरान मलिक

हेड टू हेड की बात करें तो दोनों टीमें आईपीएल के इतिहास में एक दूसरे के खिलाफ 15 बार मैदान पर उतरी हैं, जिसमें से 7 बार बाजी राजस्थान ने मारी है तो 8 मैचों में हैदराबाद के हाथ जीत लगी है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs RR LIVE: टॉप क्लास शो

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs RR LIVE: जीत यह बेहद दमदार

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs RR LIVE: राजस्थान का रॉयल आगाज

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया है. टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रनों से हराया. हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 149 रन ही बना सकी.

Sep 02, 2022 10:53 IST

वॉशिंगटन की धुआंधार पारी का हुआ अंत

वॉशिंगटन सुंदर 14 गेंदों में 40 रनों की तूफानी पारी खेलकर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs RR LIVE: सुंदर का तूफानी अंदाज

वॉशिंगटन सुंदर ने नाथन कुल्टर नाइल की 17वें ओवर में जबरदस्त धुनाई करते हुए 24 रन बटोरे. हैदराबाद भले ही हार की तरफ बढ़ रही हो, लेकिन सुंदर 8 गेंदों में 27 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs RR LIVE: टी-20 में चहल की बड़ी उपलब्धि

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs RR LIVE: युजवेंद्र चहल का 250वां विकेट

युजवेंद्र चहल ने मैच का तीसरा विकेट झटकते हुए शेफर्ड की 24 रनों की पारी का अंत कर दिया है. हैदराबाद ने अपना छठा विकेट 78 के स्कोर पर गंवाया है. अब राजस्थान जीत के काफी करीब नजर आ रही है. इसके साथ ही टी-20 क्रिकेट में चहल ने 250 विकेट भी पूरे कर लिए हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs RR LIVE:आज चहल की दमदार बॉलिंग का कारण

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs RR LIVE: हैदराबाद की आधी टीम वापस

हैदराबाद की टीम को पांचवां झटका लगा है और चहल ने इस बार अब्दुल समद को पवेलियन भेज दिया है. राजस्थान को जीत की खुशबू आने लगी है. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs RR LIVE: बुरी तरह लड़खड़ाई हैदराबाद की पारी

हैदराबाद को चौथा झटका 29 के स्कोर पर लगा है और इस बार युजवेंद्र चहल ने अभिषेक शर्मा को पवेलियन की राह दिखाई है. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs RR LIVE: IPL 2022 का पहला मेडन ओवर

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs RR LIVE: भारत का भविष्य उज्जवल है

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs RR LIVE: पूरन बिना खाता खोले आउट

निकोलस पूरन को बिना खाता खोले ट्रेंट बोल्ट ने पवेलियन भेज दिया है. हैदराबाद ने अपना तीसरा विकेट महज 9 रन के स्कोर पर गंवा दिया है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs RR LIVE: त्रिपाठी जी हुए आउट

प्रसिद्ध कृष्णा की एक और शानदार गेंद और इस बार शिकार बने राहुल त्रिपाठी वो भी बिना खाता खोले. हैदराबाद ने 7 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

फ्लावर समझा क्या फायर है मैं

Sep 02, 2022 10:53 IST

आप हमेशा हमारी यादों में रहेंगे वॉर्न

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs RR LIVE: कृष्णा ने विलियमसन को भेजा पवेलियन

प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर संजू सैमसन और पडिक्कल ने मिलकर पकड़ा केन विलियमसन का शानदार कैच. हैदराबाद के कप्तान महज 2 रन बनाकर लौटे पवेलियन.

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs RR LIVE: हैदराबाद की पारी का आगाज

हैदराबाद की पारी का आगाज करने कप्तान केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा मैदान पर उतरे हैं. सामने 211 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य है. देखते है दूसरी पारी में कितने चौके-छक्के लगते हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

छोटी लेकिन धांसू पारी हेटमायर की

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs RR LIVE: हैदराबाद को मिला 211 रनों का लक्ष्य


आखिरी बॉल पर नटराजन ने एक और विकेट चटका दिया है. राजस्थान ने रॉयल प्रदर्शन करते हुए 20 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 6 विकेट खोकर 210 रन लगाए हैं. यानी हैदराबाद को मैच को अपने नाम करने के लिए 211 रन बनाने होंगे.

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs RR: हेटमायर की आतिशी पारी का अंत

राजस्थान रॉयल्स को पांचवां झटका लग गया है. नटराजन ने अपनी बेहतरीन यॉर्कर के दम पर शिमरॉन हेटमायर की 32 रनों की आतिशी पारी का अंत कर दिया है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

पडिक्कल के इस सिक्स को मिस तो नहीं किया आपने

Sep 02, 2022 10:53 IST

पैसा वसूल पारी खेलकर गए हैं कप्तान सहाब

Sep 02, 2022 10:53 IST

संजू की विस्फोटक पारी का अंत

भुवनेश्वर कुमार ने आते के साथ ही संजू सैमसन की 55 रनों की आतिशी पारी का अंत कर दिया है. सैमसन ने 55 रन नबाने के लिए सिर्फ 27 गेंदों का सामना किया.

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs RR LIVE :संजू की तूफानी फिफ्टी

संजू सैमसन ने 25 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. अपनी इस पारी में संजू अबतक 5 छक्के और तीन चौके लगा चुके हैं. राजस्थान अब बड़े स्कोर की तरफ बढ़ती दिखाई दे रही है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs RR LIVE: उमरान की गेंद का पडिक्कल के पास कोई जवाब नहीं

उमरान मलिक ने क्रीज पर सेट नजर आ रहे देवदत्त पडिक्कल को एक जबरदस्त गेंद पर क्लीन बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखा दी है. पडिक्कल ने 29 गेंदों में 41 रनों की शानदार पारी खेली.

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs RR LIVE: पिंक में भी चमक रहे पडिक्कल

देवदत्त पडिक्कल ने पिंक जर्सी में भी अपने स्पेशल शो की शुरुआत कर दी है. शेफर्ड के इस ओवर में पडिक्कल ने दो चौके और एक छक्के समेत कुल 17 रन बटोरे. राजस्थान ने 14 ओवर के बाद स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट गंवाकर 138 रन लगा दिए हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

संजू का रॉयल प्रदर्शन जारी

Sep 02, 2022 10:53 IST

SRH vs RR LIVE: द संजू शॉ इज ऑन

12 ओवर का खेल हो चुका है और राजस्थान ने स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 114 रन लगा दिए हैं. कप्तान संजू सैमसन 18 गेंदों में 37 और देवदत्त पडिक्कल 15 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

उमरान का जोरदार कमबैक

Sep 02, 2022 10:53 IST

उमरान ने बटलर को भेजा पवेलियन

राजस्थान रॉयल्स को जोस बटलर के रूप में दूसरा झटका लगा है. उमरान मलिक ने बटलर को 35 रनों के स्कोर पर चलता किया है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

राजस्थान के नाम रहा पावरप्ले

Sep 02, 2022 10:53 IST

यशस्वी चले पवेलियन

राजस्थान रॉयल्स को पहला झटका लग गया है. शेफर्ड ने यशस्वी जयसवाल को 20 के स्कोर पर चलता किया है. राजस्थान का स्कोर है एक विकेट पर 58 रन.

Sep 02, 2022 10:53 IST

अर्धशतकीय साझेदारी

Sep 02, 2022 10:53 IST

बटलर शो इज ऑन

Sep 02, 2022 10:53 IST

बटलर की तूफानी शुरुआत

जोस बटलर ने उमरान मलिक के पहले ही ओवर में जमकर हाथ खोले. बटलर ने दो चौके और दो छक्के समेत ओवर से कुल 21 रन बटोरे. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि उमरान 150 की रफ्तार से बॉल फेंक रहे हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

राजस्थान की शांत शुरुआत

3 ओवर का खेल हो चुका है और राजस्थान रॉयल्स ने बिना कोई विकेट गंवाए स्कोर बोर्ड पर 13 रन लगा दिए हैं. बटलर 5 और यशस्वी 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

संजू सैमसन का रॉयल शतक

Sep 02, 2022 10:53 IST

याद रहे पिछले सीजन हैदराबाद के खिलाफ ही बटलर ने शतक ठोका था

पिछले सीजन जोस बटलर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ही 124 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी. ऐसे में राजस्थान की टीम कुछ ऐसी ही पारी की एकबार फिर उम्मीद जरूर कर रही होगी.

Sep 02, 2022 10:53 IST

नटराजन का अर्धशतक

Sep 02, 2022 10:53 IST

नो-बॉल ने किया काम खराब

भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर ही जोस बटलर को पवेलियन भेज दिया था, लेकिन यह बॉल नो-बॉल निकली. भुवी की यह गलती हैदराबाद को कितनी भारी पड़ेगी यह तो वक्त ही बताएगा.

Sep 02, 2022 10:53 IST

राजस्थान की पारी का हुआ आगाज

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से पारी का आगाज करने के लिए यशस्वी जयसवाल और जोस बटलर की सलामी जोड़ी क्रीज पर उतरी है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

मैच के लिए टोली तैयार

Sep 02, 2022 10:53 IST

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

राजस्थान रॉयल्स : 1 यशस्वी जयसवाल, 2 जॉस बटलर, 3 देवदत्त पड़िक्कल, 4 संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), 5 शिमरन हेटमायर, 6 रियान पराग, 7 नेथन कुल्टर-नाइल, 8 आर अश्विन, 9 युज़वेंद्र चहल, 10 ट्रेंट बोल्ट, 11 प्रसिद्ध कृष्णा

सनराइज़र्स हैदराबाद : 1 राहुल त्रिपाठी, 2 अभिषेक शर्मा, 3 केन विलियमसन, 4 निकोलस पूरन (विकेटकीपर), 5 एडन मारक्रम, 6 अब्दुल समद, 7 वॉशिंगटन सुंदर, 8 रोमारियो शेफ़र्ड, 9 भुवनेश्वर कुमार, 10 टी नटराजन, 11 उमरान मलिक

Sep 02, 2022 10:53 IST

7 का साथ!

Sep 02, 2022 10:53 IST

सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस, लिया गेंदबाजी का फैसला

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

कुछ ही देर में टॉस

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के कप्तानों के बीच कुछ ही देर में टॉस होगा. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

खलेगी राजस्थान के पहले रॉयल की कमी!

Sep 02, 2022 10:53 IST

हर शाम 7 बजे CricBait पर जोरदार चर्चा

Sep 02, 2022 10:53 IST

क्या होगी राजस्थान की प्लेइंग XI?

Sep 02, 2022 10:53 IST

क्या कहते हैं हेड टू हेड के आंकड़े

राजस्थान के रॉयल्स हैदराबाद के सनराइजर्स से 15 बार आईपीएल के इतिहास में भिड़े हैं. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर रही है और 8 बार जीत हैदराबाद के हाथ लगी है, तो 7 दफा मैदान राजस्थान ने मारा है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

संजू बनाम विलियमसन

Sep 02, 2022 10:53 IST

संजू जीत से शुरुआत करनी है आज

Sep 02, 2022 10:53 IST

मैदान की तरफ निकल पड़े हैं राजस्थान के रजवाड़े

Sep 02, 2022 10:53 IST

राजस्थान बनाम हैदराबाद

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका आईपीएल 2022 के पांचवें मुकाबले में, जहां राजस्थान रॉयल्स की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद से है. कागज पर राजस्थान के रजवाड़े काफी मजबूत दिखाई दे रहे हैं, पर मैदान पर बाजी उसके हाथ ही लगती है जो 40 ओवर बेहतर क्रिकेट खेलता है. बटलर, हेटमायर, पूरन जैसे बल्लेबाज और बोल्ट, भुवनेश्वर जैसे गेंदबाज मैदान पर उतरेंगे तो रोमांच की कोई कमी नहीं होगी यह बात लिख लीजिए.

Sep 02, 2022 10:53 IST

हैदराबाद टीम मैदान की ओर निकल पड़ी है

Sep 02, 2022 10:53 IST

दमदार राजस्थान और संगाकारा-मलिंगा का साथ

Editorji Technologies Pvt. Ltd. © 2022 All Rights Reserved.