T20 World Cup 2022, ENG vs PAK Final Highlights: इंग्लैंड बनी दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड चैंपियन, फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा

T20 World Cup 2022, ENG vs PAK Final Highlights: इंग्लैंड बनी दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड चैंपियन, फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा

T20 World Cup 2022, ENG vs PAK Final Highlights

इंग्लैंड टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की चैंपियन बनी है. फाइनल मुकाबले में जोस बटलर एंड कंपनी को पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया है. पाकिस्तान से मिले 138 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने आसानी के साथ हासिल कर लिया. टीम की ओर से बेन स्टोक्स बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 52 रनों की शानदार पारी खेली और नाबाद रहते हुए टीम को चैंपियन बनाया. 

इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने की पूरी उम्मीद है. दोनों ही टीमें अब तक इस मेगा इवेंट की ट्रॉफी को एक-एक बार अपने नाम कर चुकी हैं. पाकिस्तान जहां 2009 में इस टूर्नामेंट को अपने नाम कर चुका है, वहीं इंग्लैंड इसके अगले साल यानी 2010 में चैम्पियन बना था.

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड हेड टू हेड

टी-20 इंटरनेशनल मैचों में इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमें 28 बार आमने-सामने हुई हैं. इस दौरान इंग्लैंड ने 18 मैचों में बाजी मारी है, जबकि 9 मैचों में पाकिस्तान जीता है. इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा है.

पाकिस्तान इंग्लैंड मैच का लाइव टेलिकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच यह मैच डेढ़ बजे शुरू होगा, जबकि टॉस भारतीय समय के अनुसार 12 बजकर 52 मिनट पर होगा. इस मैच की लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकते हैं. इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar पर देख सकते हैं.

England vs Pakistan प्लेइंग इलेवन

Pakistan: Mohammad Rizwan (wk), Babar Azam (c), Mohammad Haris, Shan Masood, Iftikhar Ahmed, Shadab Khan, Mohammad Nawaz, Mohammad Wasim Jr, Shaheen Shah Afridi, Naseem Shah, Haris Rauf

England: Jos Buttler (c&wk), Alex Hales, Phil Salt, Ben Stokes, Liam Livingstone, Moeen Ali, Harry Brook, Sam Curran, Chris Woakes, Chris Jordan, Adil Rashid

Sep 02, 2022 10:53 IST

PAK vs ENG LIVE: सैम करन प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

Sep 02, 2022 10:53 IST

PAK vs ENG LIVE: वनडे के बाद अब टी-20 वर्ल्ड कप भी इंग्लैंड के पास

Sep 02, 2022 10:53 IST

PAK vs ENG LIVE: इंग्लैंड इज द वर्ल्ड टी-20 चैंपियन

Sep 02, 2022 10:53 IST

PAK vs ENG LIVE: इंग्लैंड बनी चैंपियन

लीजिए इंग्लैंड दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड चैंपियन बन गई है. फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया है और इंग्लिश टीम के लिए मसीहा बने हैं एकबार फिर बेन स्टोक्स.

Sep 02, 2022 10:53 IST

PAK vs ENG LIVE: मोईन चले पवेलियन

लीजिए अब यह मैच शायद खत्म पूरी तरह से नहीं हुआ है यह कहना है मोहम्मद वसीम जूनियर का. वसीम ने क्लीन बोल्ड कर दिया है मोईन अली को. 11 गेंदों में 6 रनों की दरकार है अभी इंग्लैंड को.

Sep 02, 2022 10:53 IST

PAK vs ENG LIVE: जीत की तरफ इंग्लैंड ने बढ़ाए कदम

दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए अब इंग्लैंड को महज 7 रनों की दरकार है. बेन स्टोक्स और मोईन अली की जोड़ी ने पाकिस्तान से इस मैच को छीन लिया है लगभग.

Sep 02, 2022 10:53 IST

PAK vs ENG LIVE: आखिरी चार में 28 रनों की दरकार

यह मैच अब इंग्लैंड के पक्ष में झुकता गया है. स्टोक्स ने पहले चौका और फिर सिक्स लगाकर इंग्लैंड को जीत की तरफ बढ़ा दिया है. शाहीन शाह अफरीदी का ओवर ना फेंक पाने का खामियाजा पाकिस्तान टीम भुगत रही है. अब आखिरी चार ओवर में सिर्फ 28 की दरकार है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

PAK vs ENG LIVE: रोमांचक मोड़ पर फाइनल मुकाबला

15वें ओवर का अंत स्टोक्स ने चौके के साथ किया है और अब आखिरी पांच ओवर में जीत के लिए इंग्लैंड को 41 रनों की दरकार है. स्टोक्स क्रीज पर 28 रन बनाकर खड़े हैं, जबकि मोईन अली 3 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

PAK vs ENG LIVE: आखिरी छह ओवरों में 49 रनों की दरकार

14 ओवर खत्म हो चुके हैं और इंग्लैंड के स्कोर बोर्ड पर 88 रन लग चुके हैं. यह मैच अब किसी भी ओर जा सकता है. आखिरी छह ओवरों में जीत के लिए 49 रनों की दरकार है. इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर यह है कि स्टोक्स खड़े हुए हैं और 21 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि उनका साथ मोईन अली दे रहे हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

PAK vs ENG LIVE: ब्रूक्स हुए आउट

शादाब खान ने हैरी ब्रूक्स को पवेलियन की राह दिखा दी है. ब्रूक्स 84 रन बनाकर चलते बने हैं और यह सही समय पर बाबर आजम एंड कंपनी के हाथ विकेट लगा है. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

PAK vs ENG LIVE: विकेट की तलाश में पाकिस्तान

इंग्लैंड की पारी का आधा सफर तय हो चुका है. स्कोर बोर्ड पर 77 रन लग चुके हैं. अब आखिरी 10 ओवरों में 60 रनों की दरकार है और मैच इंग्लिश टीम की मुट्टी में नजर आ रहा है. पाकिस्तान को यहां से लगातार दो से तीन विकेट चटकाने होंगे. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

PAK vs ENG LIVE: 8 ओवर बाद इंग्लैंड 61/3

8 ओवर का खेल हो गया है और इंग्लैंड के स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 61 रन लग चुके हैं. बेन स्टोक्स 5 और हैरी ब्रूक्स 10 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

PAK vs ENG LIVE: बटलर डिपार्ट

Sep 02, 2022 10:53 IST

PAK vs ENG LIVE: पावरप्ले में इंग्लैंड 49/3

छह ओवर के पावरप्ले खत्म हो चुका है और पाकिस्तान ने तीन विकेट निकाल लिए हैं. इंग्लैंड के स्कोर बोर्ड पर 49 रन लग चुके हैं. इस समय क्रीज पर हैरी ब्रूक्स और बेन स्टोक्स की जोड़ी है. एक साझेदारी की सख्त जरूरत है यहां इंग्लिश टीम को.

Sep 02, 2022 10:53 IST

PAK vs ENG LIVE: वॉट ए डिलीवरी

Sep 02, 2022 10:53 IST

PAK vs ENG LIVE: इंग्लैंड ने गंवाया बड़ा विकेट

बड़ा विकेट हैरिस राऊफ ने पाकिस्तान को दिलाया है और इनफॉर्म बल्लेबाज जोस बटलर पवेलियन की ओर चल पड़े हैं. बटलर 26 रन बनाकर चलते  बने हैं. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

PAK vs ENG LIVE: ऐसे ही एक-दो विकेट विकेट की और दरकार है पाकिस्तान को

Sep 02, 2022 10:53 IST

PAK vs ENG LIVE: 5 के बाद इंग्लैंड 43/2

कमाल की गेंदबाज नसीम शाह द्वारा अपने स्पैल के पहले ओवर में. जोस बटलर को छह में से पांच गेंदों में बीट करने में सफल रहे हैं नसीम. एक सिक्स आया ओवर से और कुल 11 रन. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

PAK vs ENG LIVE: सॉल्ट चले पवेलियन

फिल सॉल्ट 10 रन बनाकर आउट हो गए हैं. हैरिस रऊफ ने पाकिस्तान को बड़ी सफलता दिलाई है. 32 के स्कोर पर गंवाया है इंग्लैंड ने दूसरा विकेट. चार ओवर का खेल हो गया है और इंग्लैंड को अब यहां से एक साझेदारी की दरकार है. इंग्लिश टीम के लिए अच्छी बात यह है कि कप्तान जोस बटलर दूसरे छोर पर खड़े हैं और अच्छे टच में नजर आ रहे हैं. उनका साथ बेन स्टोक्स निभाने आए हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

PAK vs ENG LIVE: इंग्लैंड की ताबड़तोड़ शुरुआत

3 ओवर का खेल हो चला है और इंग्लैंड के स्कोर बोर्ड पर 28 रन लग गए हैं. जोस बटलर ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे हैं और 10 गेंदों में 200 के स्ट्राइक रेट से 20 रन बना चुके हैं, जबकि फिल सॉल्ट 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

PAK vs ENG LIVE: हेल्स सस्ते में आउट

इंग्लैंड की टीम को पहला झटका लग चुका है और टीम ने एलेक्स हेल्स का विकेट गंवा दिया है.हेल्स महज एक नर बनाकर चलते बने हैं. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

PAK vs ENG LIVE: इंग्लैंड का आखिरी ओवरों में जोरदार कमबैक

Sep 02, 2022 10:53 IST

PAK vs ENG LIVE: इंग्लैंड के सामने 138 का टारगेट

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 137 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए हैं. यानी इंग्लैंड को दूसरी बार टी-20 चैंपियन बनने के लिए 138 रन बनाने होंगे.

Sep 02, 2022 10:53 IST

PAK vs ENG LIVE: वसीम भी चले पवेलियन

लीजिए मोहम्मद वसीम जूनियर भी पवेलियन की ओर चल पड़े हैं. पाकिस्तान ने अपना आठवां विकेट 131 के स्कोर पर गंवा दिया है. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

PAK vs ENG LIVE: नवाज फिर नाकाम

मोहम्मद नवाज एकबार फिर अहम समय पर अपना विकेट फेंककर जा रहे हैं. नवाज सिर्फ 5 रन ही बना सके और पाकिस्तान ने 129 के स्कोर पर सातवां विकेट गंवा दिया है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

PAK vs ENG LIVE: लाजवाब राशिद

Sep 02, 2022 10:53 IST

PAK vs ENG LIVE: शादाब चले पवेलियन

शादाब खान द्वारा खेली गई 14 गेंदों में 20 रनों की पारी का अंत क्रिस जोर्डन ने कर दिया है. पाकिस्तान की पारी अंतिम ओवर में अब बुरी तरह से लड़खड़ा गई है. 18 ओवर बाद टीम के स्कोर बोर्ड पर 127 रन लग चुके हैं. मोहम्मद नवाज और मोहम्मद वसीम जूनियर इस समय क्रीज पर हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

PAK vs ENG LIVE: पाकिस्तान की आधी टीम लौटी पवेलियन

पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है और शान मसूद 38 रन बनाकर चलते बने हैं. सैम करन ने एक बार फिर टीम को एकदम सही समय पर बड़ी सफलता दिला दी है. पाकिस्तान की टीम अब दबाव महसूस कर रही है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

PAK vs ENG LIVE: 16 के बाद पाकिस्तान 119/4

16 ओवर बीत चुके हैं और स्टोक्स के इस ओवर को शान मसूद और शादाब खान बड़ा बनाने में सफल रहे हैं. ओवर से आए हैं कुल 13 रन और स्कोर बोर्ड पर 119 रन लग गए हैं. मसूद 36 और शादाब 20 पर पहुंच गए हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

PAK vs ENG LIVE: अब धूम-धड़ाके की बारी

Sep 02, 2022 10:53 IST

PAK vs ENG LIVE: आखिरी पांच ओवर का खेल बाकी

15 ओवर का खेल हो गया है और पाकिस्तान ने 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. शादाब खान 9 और शान मसूद 34 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब सिर्फ पांच ओवर का खेल बचा है और यहां से अब गेयर बदलना होगा.

Sep 02, 2022 10:53 IST

PAK vs ENG LIVE: एक और झटका पाकिस्तान को

Sep 02, 2022 10:53 IST

PAK vs ENG LIVE: आदिल राशिद एकबार फिर मैच विनर साबित हो रहे हैं गेंद से इंग्लैंड के लिए

Sep 02, 2022 10:53 IST

PAK vs ENG LIVE: स्टोक्स ने दिलाई बड़ी सफलता

इफ्तिखार अहमद को जीरो के स्कोर पर बेन स्टोक्स ने चलता कर दिया है. पाकिस्तान ने लगातार दो बड़े विकेट गंवा दिए हैं और टीम पूरी तरह से दबवा में नजर आ रही है. एक साझेदारी की दरकार है पाकिस्तान को यहां से.

Sep 02, 2022 10:53 IST

PAK vs ENG LIVE: बाबर की पारी का हुआ अंत

आदिल राशिद ने इंग्लैंड को बड़ी सफलता दिलाई है. राशिद ने बाबर आजम को 32 के स्कोर पर पवेलियन की राह पकड़ा दी है. पाकिस्तान ने तीसरा विकेट 84 के स्कोर पर गंवाया है. राशिद ने 12वां ओवर मेडन फेंक दिया है.

Sep 02, 2022 10:53 IST

PAK vs ENG LIVE: शान मसदू ने खोले हाथ

लिविंगस्टन के खिलाफ शान मसूद ने अपनी इस पारी के दौरान पहली बार हाथ खोले हैं. पहला चौका और फिर जोरदार सिक्स. 11 ओवर का खेल हो गया है और पाकिस्तान के स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 84 रन लग चुके हैं. बाबर आजम 32 और शान मसूद 23 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

PAK vs ENG LIVE: पाकिस्तान की आधी पारी समाप्त

10 ओवर का खेल हो गया है और पाकिस्तान के स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट गंवाकर 68 रन लग चुके हैं. बाबर आजम एक छोर संभाले हुए हैं और 29 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि शान मसूद 11 रन पर खेल रहे हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

PAK vs ENG LIVE: राशिद का कमाल

Sep 02, 2022 10:53 IST

PAK vs ENG LIVE: पाकिस्तान के स्कोर बोर्ड पर लगे पचास रन

पचास का आंकड़ा पाकिस्तान की टीम ने छू लिया है. बाबर आजम 20 गेंदों में 22 के निजी स्कोर पर पहुंच चुके हैं, तो शान मसूद उनका साथ निभा रहे हैं. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

PAK vs ENG LIVE: हैरिस की संघर्षपूर्ण पारी का अंत

हैरिस की संघर्ष भरी पारी का अंत आदिल राशिद ने कर दिया है. हैरिस 12 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 8 रन बनाकर चलते बने हैं. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

PAK vs ENG LIVE: कमाल सैम करन

Sep 02, 2022 10:53 IST

PAK vs ENG LIVE: छह ओवर बाद पाकिस्तान 39/1

छह ओवर का पावरप्ले खत्म हो चुका है और पाकिस्तान ने एक विकेट गंवाकर स्कोर बोर्ड पर 39 रन लगा दिए है. बाबर आजम अबतक शांत नजर आए हैं और 17 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि हैरिस उनका चार रन बनाकर साथ दे रहे हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

PAK vs ENG LIVE: कुछ इस तरह से निकला था रिजवान के बल्ले से मैच का पहला सिक्स

Sep 02, 2022 10:53 IST

PAK vs ENG LIVE: रिजवान चले पवेलियन

सैम करन ने रिजवान की 14 गेंदों में खेली गई 15 रनों की पारी का अंत कर दिया है. बिना पैर चलाए ही रिजवान शॉट खेल गए और गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप में घुस गई. 

 

Sep 02, 2022 10:53 IST

PAK vs ENG LIVE: चार ओवर बाद पाकिस्तान 28/0

चार ओवर का खेल हो चला है और पाकिस्तान के स्कोर बोर्ड पर 28 रन लग चुके हैं. रिजवान 15 और बाबर आजम 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

PAK vs ENG LIVE: रिजवान ने खोले हाथ

लीजिए चौथे ओवर की पहली गेंद  पर रिजवान ने बाउंड्री का खाता खोल दिया है. क्रिस वोक्स की स्लो बॉल को रिजवान ने लेग साइड की तरफ हवाई यात्रा पर भेज दिया.

Sep 02, 2022 10:53 IST

PAK vs ENG LIVE: पाकिस्तान की शांत शुरुआत

तीन ओवर का खेल हो चुका है और रिजवान और बाबर की सलामी जोड़ी अबतक संभलकर खेलती हुई नजर आई है. बाबर 6 और रिजवान 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. स्कोर बोर्ड पर 16 रन लगे हैं.

Sep 02, 2022 10:53 IST

PAK vs ENG LIVE: पहले ओवर के बाद पाकिस्तान 8/0

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने आगाज दमदार किया है. पहले ओवर के बाद टीम के स्कोर बोर्ड पर 8 रन लग चुके हैं. बाबर 3 और रिजवान भी इतने ही रन बनाकर क्रीज पर हैं. स्टोक्स पहले ओवर में लय से भटके नजर आए.

Sep 02, 2022 10:53 IST

PAK vs ENG LIVE: बाबर ने भी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है

Sep 02, 2022 10:53 IST

PAK vs ENG LIVE: फाइनल में इंग्लैंड के ग्यारह धुरंधर

Sep 02, 2022 10:53 IST

PAK vs ENG LIVE: सिक्का इंग्लैंड के पक्ष में उछला है

Sep 02, 2022 10:53 IST

PAK vs ENG LIVE: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है

England (Playing XI): Jos Buttler(w/c), Alex Hales, Philip Salt, Ben Stokes, Harry Brook, Liam Livingstone, Moeen Ali, Sam Curran, Chris Woakes, Chris Jordan, Adil Rashid

Pakistan (Playing XI): Babar Azam(c), Mohammad Rizwan(w), Mohammad Haris, Shan Masood, Iftikhar Ahmed, Shadab Khan, Mohammad Nawaz, Mohammad Wasim Jr, Naseem Shah, Haris Rauf, Shaheen Afridi

Sep 02, 2022 10:53 IST

PAK vs ENG LIVE: पाकिस्तान की पहले बल्लेबाजी

फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यानी पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी. 

Sep 02, 2022 10:53 IST

PAK vs ENG LIVE: कौन उठाएगा दूसरी बार ट्रॉफी

Sep 02, 2022 10:53 IST

PAK vs ENG LIVE: अपनी टीम को चीयर कर रहे पाकिस्तानी फैन्स

Sep 02, 2022 10:53 IST

PAK vs ENG LIVE: आज कौन ​जीतेगा खिताब

Sep 02, 2022 10:53 IST

PAK vs ENG LIVE: तेज गेंदबाजों के लिए आदर्श है मेलबर्न की पिच

Sep 02, 2022 10:53 IST

PAK vs ENG LIVE: जानिए कैसा है पिच का मिजाज

Editorji Technologies Pvt. Ltd. © 2022 All Rights Reserved.