चुनाव से पहले बिहार में वादों की बहार है. कल तक RJD नेता तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरियों के वादों को ढपोरशंखी ऐलान बताने वाली BJP ने अब खुद अपने घोषणापत्र में 19 लाख नौकरियों का वादा कर दिया है...मतलब करीब-करीब दोगुना. हालांकि दोनों की घोषणाओं में बुनियादी अंतर है...तेजस्वी पहली कैबिनेट बैठक में 10 लाख स्थायी सरकारी नौकरी देने की बात कर रहे हैं तो BJP पूरे पांच साल में ...इसके अलावा BJP के वादों में स्थायी सरकारी नौकरी की संख्या करीब 5 लाख ही है. ..आइए समझते हैं वादों की हकीकत
HEADER- RJD के वादे पर क्या कहा सुशील मोदी ने?
10 लाख नौकरियां देने से खजाने पर 58 हजार करोड़ का बोझ
दूसरे मदों को जोड़ें तो ये 1 लाख 11 हजार करोड़ के आसपास
बजट का आकार 2 लाख 11 हजार 761 करोड़ का है
वेतन पर ही 1 लाख 11 हजार करोड़ खर्च होगा तो बाकी खर्चे कैसे चलेंगे?
1,28,979 करोड़ के दूसरे जरूरी खर्च के लिए पैसे कहां से आएंगे?
HEADER- तेजस्वी ने बताया- कैसे देंगे 10 लाख जॉब?
बिहार का कुल वित्तीय बजट 2,11,761 करोड़ है
नीतीश सरकार इसका 40% हिस्सा खर्च नहीं कर पाती
नाकामियों से हर साल 80 हजार करोड़ रुपये सरेंडर हो जाता है
इन्हीं पैसों का इस्तेमाल लोगों को वेतन देने में होगा
बिहार में 4.5 लाख खाली सरकारी पद तत्काल भर सकते हैं
Header- नीतीश ने कैसे उड़ाया तेजस्वी का मज़ाक?
जिन्हें ‘क, ख, ग, घ’ का ज्ञान नहीं है, वे काम कैसे देंगे?
पैसा कहां से आयेगा, नकली नोट लायेंगे या जेल से आयेगा पैसा?
बिहार के बजट को देखते हुए ये जनता के साथ धोखा है?
15 साल मौका मिला था तब कितने लोगों को नौकरियां दी थीं?
header- BJP कैसे देगी 19 लाख रोजगार?
एक साल में पूरे प्रदेश में तीन लाख नए शिक्षकों की भर्ती
नेक्स्ट जेनरेशन आईटी हब में पांच साल में पांच लाख रोजगार
एक लाख लोगों को स्वास्थ्य विभाग में नौकरी
किसान उत्पाद संघों में 10 लाख नए रोजगार पैदा करेंगे
पार्टी ने ये नहीं बताया कि इसके लिए पैसे कहां से आएंगे?
header- सभी पार्टियों का रोजगार पर ही जोर क्यों?
बिहार में 20 से 29 आयु वर्ग के 1 करोड़ 60 लाख मतदाता
राज्य में 18 से 19 साल के 7 लाख 14 हजार वोटर
30 से 39 साल के एक करोड़ 98 लाख से ज्यादा वोटर
बिहार में बेरोजगारी की दर 11.9 फीसदी है