22 नवंबर से भारत और बांग्लादेश अपने पहले डे-नाइट टेस्ट मैच यानी पिंक बॉल टेस्ट में आमने सामने होंगे. पिंक बॉल से टेस्ट मैच खेलने की ये 12वीं घटना होगी यानी इससे पहले 11 बार इंटरनेशनल टेस्ट मैच को फ्लडलाइट के नीचे पिंक बॉल से खेला जा चुका है.
GFX IN
पिंक बॉल से सबसे पहला डे-नाइट टेस्ट मैच एडिलेड में दिसंबर 2015 में मेज़बान ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले को 3 दिन में ही 3 विकेट से जीत लिया.
फ्लडलाइट के अंदर दूसरा पिंक बॉल टेस्ट अक्टूबर 2016 में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज़ के बीच दुबई में खेला गया और यहां भी मेजबान पाकिस्तान ने मुकाबला 56 रन से जीत लिया.
तीसरा पिंक बॉल टेस्ट मैच नवंबर 2016 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच एक बार फिर एडिलेड में खेला गया, जिसमें मेजबान कंगारुओं ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से डे-नाइट टेस्ट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की.
महीने भर बाद यानी दिसंबर 2016 में ब्रिसबेन में चौथा पिंक बॉल टेस्ट ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच हुआ, जिसमें फिर से मेजबान ऑस्ट्रेलिया विजयी रहा और पाक को 39 रन से हराते हुए पिंक बॉल टेस्ट में जीत की अपनी हैट्रिक जमाई.
इंग्लैंड ने पिंक बॉल टेस्ट का पहला एक्सपीरिएंस अगस्त 2017 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ किया. एजबेस्टन में खेले क्रिकेट इतिहास के 5वें पिंक बॉल टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज़ को सिर्फ 3 दिन में पारी और 209 रन के बड़े अंतर से धो दिया.
अक्टूबर 2017 में श्रीलंका ने भी पिंक बॉल टेस्ट में डेब्यू किया. और, पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में खेले मुकाबले को 68 रन से जीता.
दिसंबर 2017 में पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड की चुनौती का सामना किया. एडिलेड में खेले चौथे और क्रिकेट इतिहास के 7वें पिंक बॉल टेस्ट को मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 120 रन से जीता.
पिंक बॉल टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने पहली जीत का दीदार दिसंबर 2017 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ किया, जब उसने अपनी मेज़बानी में उसे सिर्प 2 दिन पारी और 120 रन के बड़े अंतर से चित कर दिया.
न्यूज़ीलैंड ने अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच मार्च 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी सरजमीं पर खेला, जिसे उसने पारी और 49 रन से जीता.
क्रिकेट इतिहास का 10वां पिंक बॉल टेस्ट मैच श्रीलंका और वेस्टइंडीज़ के बीच ब्रिज़टाउन में जून 2018 में खेला गया. इस मुकाबले को श्रीलंका ने 4 विकेट से जीता.
साल 2019 का पहला और ओवरऑल 11वां पिंक बॉल टेस्ट इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच ब्रिसबेन में खेला गया, जिसमें मेजबान ऑस्ट्रेलिया पारी और 40 रन के बड़े अंतर से सिर्फ 3 दिन में जीतने में कामयाब रहा.
GFX OUT
पिंक बॉल टेस्ट का पूरा इतिहास टटोलने से ये तो साफ है कि पलड़ा मेजबान टीम का भारी रहा है. और, बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया भी मेज़बान है. यानी, ईडन पर उसकी जीत से करोड़ों भारतीय फैंस के दिलों का गार्डन गार्डन होना तय है.