ऑटोमोबिलि लैंबॉर्गिनी इंडिया ने अपनी शानदार लग्ज़री SUV लैंबॉर्गिनी उरुस की 100 यूनिट भारत में बेचने का आंकड़ा छू लिया है. उरुस को जनवरी 2018 में लॉन्च किया गया था और 3 साल में कंपनी ने बिक्री का ये आंकड़ पार किया है. कंपनी ने बिक्री का 50 प्रतिशत हिस्सा लॉन्च के पहले साल में ही हासिल कर लिया था, इसके बाद कोविड माहामारी से जूझते हुए भी लैंबॉर्गिनी ने पिछले 18 महीनों में बाकी का 50 प्रतिशत हिस्सा बाज़ार में बेचा है. यहां तक कि महामारी से पहले लैंबॉर्गिनी हर हफ्ते एक उरुस ग्राहकों को सौंप रही थी जो इस सेगमेंट के हिसाब से कारनामा ही माना जाएगा. बता दें कि SUV कंपनी की सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार है जिसके साथ दमदार 4.0-लीटर V8 इंजन दिया गया है जो 641 बीएचपी ताकत और 850 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. ये भी बता दें कि उरुस की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 3 करोड़ 15 लाख रुपए है.