UP Board Exams 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं विधानसभा चुनाव के बाद कराई जाएंगी. प्री-बोर्ड के इम्तेहान जनवरी में आयोजित किए जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स ने यूपी बोर्ड के सूत्रों के हवाले से ये खबर दी है. हालांकि अभी इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
आपको बता दें कि यूपी विधानसभा (UP Election 2022) का कार्यकाल मार्च में खत्म हो रहा है. चुनाव आयोग ने अभी तरीखों का ऐलान नहीं किया है लेकिन जाहिर है कि चुनाव इससे पहले ही होंगे.
ये भी पढें: Delhi में 29 नवंबर से फिर खुलेंगे सभी स्कूल- कॉलेज, 'वर्क फ्रॉम होम' भी होगा खत्म
खबरों के मुताबिक यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के एग्जाम को चुनाव बाद मार्च के अंतिम सप्ताह से शुरू करा सकता है. माना जा रहा है कि अप्रैल के पहले या दूसरे हफ्ते तक एग्जाम खत्म हो जाएंगे. बोर्ड एग्जाम की तारीखों का एलान जल्द होने की उम्मीद है.