बजाज ऑटो ने देश में नया प्लैटिना 110 ABS मॉडल लॉन्च कर दिया है जिसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत रु 65,930 रखी गई है. फिलहाल इस सेगमेंट में सिर्फ बजाज प्लैटिना 110 ABS ही इकलौती बाइक है जिसके साथ एंटीलॉक ब्रेकिंग तकनीक दी गई है और इस सिस्टम के लिए बाइक के अगले पहिए में 240 मिमी का डिस्क ब्रेक दिया गया है. भारत में फिलहाल सिर्फ 125 सीसी या उससे ज़्यादा दमदार दो-पहिया वाहनों के लिए ABS अनिवार्य किया गया है. ऐसे में 110 सीसी मोटरसाइकिल के साथ ABS का दिया जाना सेगमेंट में स्वागत करने वाला फैसला है. यहां कम छमता वाली मोटरसाइकिल के साथ कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम सामान्य रूप से देना अनिवार्य करने की आवश्यक्ता है. बहरहाल, ABS पहिए के जाम होने की स्थिति को खत्म करता है जिससे बाकइ के फिसलने का खतरा कम होता है. प्लैटिना एच-गियर की तुलना में नया ABS मॉडल 1,000 रुपए महंगा है.