सोमवार को हुई केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार ने मध्य प्रदेश और दिल्ली में कोरोना के हालातों पर चिंता जताई है. मंत्रालय ने कहा है कि देश के 12 राज्यों में कोविड ने इसलिए चिंता बढ़ा रखी है क्योंकि इन राज्यों में 1 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं. वहीं 22 राज्यों में पॉजिटिविटी रेट 15% से ज्यादा और अभी भी कई राज्यों में ग्राफ ऊपर जा रहा है. आंध्र प्रदेश, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, तमिल नाडु और पश्चिम बंगाल की सरकारों को सख्त कदम उठाने के लिए भी कहा गया है. हालांकि सरकार ने कहा है कि रिकवरी के मोर्चे पर अच्छे संकेत मिल रहे हैं. 2 मई को रिकवरी रेट 78% था जो कि 3 मई को 82% हो गया है.