पिछले 24 घंटों में भारत में 13,052 नए कोरोना केस दर्ज किए गए और 127 लोगों की जान चली गई है. वहीं एक दिन में 13,965 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है. देश में एक्टिव केस की संख्या घटकर 1 लाख 68 हजार हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 7 लाख 46 हजार हो गए हैं. कुल एक लाख 68 हजार 784 लोगों को जान जा चुकी है. वहीं देशभर में अब तक 37 लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है.