देश में एक तरफ जहां कोरोना की दूसरी लहर थमती नजर आ रही है, वहीं महाराष्ट्र के कल्याण स्थित आधारवाड़ी जेल के 20 कैदियों को कोरोना हुआ है. जेल अधिकारियों के मुताबिक नियमित तौर पर होने वाली कोरोना जांच में 20 कैदी संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए ठाणे के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक इन सभी मरीजों में कोरोना संक्रमण के हल्के लक्षण हैं. बता दें कि इससे पहले अप्रैल 2021 में भी इस जेल के 30 कैदी संक्रमित पाए गए थे.
उधर महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस के 1715 नए मामले सामने आए हैं, पिछले 24 घंटे में 2680 रोगी कोरोना से ठीक हो गए हैं. वहीं 29 लोगों की मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें: देश में आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, जानिए इस महंगाई की क्या है बड़ी वजह?