बजाज ऑटो ने प्लैटिना 100 इलेक्ट्रिक स्टार्ट को अपडेट करके भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया है. नई 2021 प्लैटिना की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत रु 53,920 रखी गई है. नई बजाज प्लैटिना 100ES को ताज़ा लुक देने के लिए नए रियर व्यू मिरर्स दिए गए हैं. बाइक अब दो नए रंगें - कॉकटेल वाइन रैड और इबोनी ब्लैक के साथ सिल्वर डीकल्स में उपलब्ध है. इस कीमत के साथ बाज़ार की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्टार्ट बाइक बनी हुई है. मोटरसाइकिल के इलेक्ट्रिक स्टार्ट मॉडल के साथ नए फीचर्स दिए गए हैं जिनमें स्प्रिंग-इन-स्प्रिंग सस्पेंशन, ट्यूबलेस टायर्स आदि शामिल हैं. बजाज ऑटो ने नई प्लैटिना 100 ES के साथ BS6 मानकों वाला 102 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, डीटीएस-आई इंजन दिया है जो 7.77 बीएचपी ताकत और 8.3 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. देशभर में बजाज डीलरशिप पर मोटरसइकिल की बुकिंग शुरू हो चुकी है.