बजाज ऑटो ने फरवरी 2021 में कुल 3,75,017 यूनिट वाहन बिक्री के साथ 6 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने 3,54,913 वाहन बेचे थे. फरवरी 2021 में बिके कुल 3,32,563 दो-पहिया वाहन के मुकाबले 7 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की है जो आंकड़ा पिछले साल इसी महीने 3,10,222 यूनिट था. घरेलू बाज़ार में बजाज ऑटो के दो-पहिया वाहनों की बिक्री 1,48,934 यूनिट था जो पिछले साल इसी महीने 1,46,876 यूनिट था, लेकिन कंपनी के निर्यात में एकबार फिर दमदार इज़ाफा देखा गया है.