देश के तमाम राज्यों(States) और केंद्र शासित प्रदेशों(Union territories) को मोदी सरकार(Modi Government) ने अब तक करीब 22 करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज(Corona vaccine Doses) मुहैया करा चुकी है. रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय(Union Ministry of Health) ने ये जानकारी दी. मंत्रालय ने बताया कि, सरकार ने फ्री और राज्यों के जरिए खरीदी गईं, दोनों मिलाकर करीब 21 करोड़ 80 लाख टीके की खुराक दे दी गई हैं.
मंत्रालय ने रविवार को बताया कि, 22 मई, 2021 तक कुल 19 करोड़ 90 लाख 31 हजार 577 टीकों की खुराकों का इस्तेमाल भी हो चुका है. जिनमें बेकार हुए टीके भी शामिल हैं. मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार के पास अभी करीब 1 करोड़ 90 लाख से ज्यादा डोज उपलब्ध हैं.