देश में कोरोना से हालात एक बार फिर बिगड़ने लगे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े इसकी तस्दीक करते हैं. देश में 24 घंटे में 22 हजार 854 नए कोरोना केस आए और 126 मरीजों की मौत हो गई है. इससे पहले पिछले साल 25 दिसंबर को 22 हजार से ज्यादा केस दर्ज हुए थे.
नए आंकड़ों के मुताबिक, अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 12 लाख 85 हजार 561 हो गए हैं. कुल एक लाख 58 हजार 189 लोगों की जान जा चुकी है. एक करोड़ 9 लाख 38 हजार 146 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं.
देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1 लाख 89 हजार 226 हो गई है . सबसे ज्यादा खराब स्थिति महाराष्ट्र की है, जहां 5 महीने बाद 24 घंटे में 13,659 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं और 54 मरीजों की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें: जुलाई तक आ सकती है बच्चों की वैक्सीन, कई कंपनियां परीक्षण में लगीं