लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri ) से एक बड़े हादसे की खबर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां घाघरा नदी में नाव पलट जाने से कई लोग लापता हो गए हैं, कहा जा रहा है कि लापता लोगों की संख्या 25 तक हो सकती है. दरअसल जानकारी के मुताबिक यहां अलग-अलग समय पर दो नाव डूबने की घटनाएं हुई हैं. पहली घटना उस वक्त हुई जब खेतों में पड़े अपने धान को उठाने के लिए गांव के लोग नाव से मिर्जापुर जा रहे थे. इस नाव पर कुल 10 लोग सवार थे .आशंका जताई गई कि नाव नदी की तेज़ धार में पलट गई और उस पर सवार लोग लापता हो गए.
वहीं दूसरी घटना धौरहरा जंगल के मटेरा गांव में हुई , जहां फसल देखने करीब 18 लोग नाव से जा रहे थे, और जानकारी के मुताबिक घाघरा की धार के बीच नाव डूब गई और अब इस पर सवार 15 लोगों का कोई अता पता नहीं मिल रहा है. दरअसल इस वक्त यहां 60 गावों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है. क्योंकि बनबसा बैराज से 5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिसने खीरी में तबाही मचा रखी है, वहीं शारदा नदी का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है.