26/11 Mumbai terrorist attack: भारत ने 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकवादी हमले की 13वीं बरसी पर शुक्रवार को पाकिस्तान के उच्चायोग (Pakistan High Commission) के एक वरिष्ठ राजनयिक को तलब किया और इस मामले की तेजी से सुनवाई करने पर जोर दिया. भारत की ओर से कहा गया कि, इस घटना के 166 पीड़ितों (Victims family) के परिवार सुनवाई पूरी होने का इंतजार कर रहे हैं. पाक राजनयिक को सौंपे गए नोट में विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान से अपने भूभाग का इस्तेमाल भारत के खिलाफ आतंकवाद के लिये नहीं देने की बात कही है.
यह भी पढ़ें: South Africa में मिला Corona का सबसे खतरनाक वेरिएंट, वैक्सीन को भी दे सकता है चकमा
भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि यह बेहद दुख की बात है कि 26/11 हमले के 13 साल बाद भी 166 पीड़ितों के परिवार मामले की सुनवाई पूरी होने का इंतजार कर रहे हैं. मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान 26/11 के मुंबई हमलों के दोषियों को न्याय के दायरे में लाने को लेकर अधिक गंभीरता नहीं दिखा रहा है.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत 26/11 के मुंबई हमले में जान गंवाने वालों और शहीदों के परिवारों को न्याय दिलाने की हरसंभव कोशिश जारी रखेगा.