देश की राजधानी में 26 जनवरी को हुई हिंसा की जांच के नाम पर दिल्ली पुलिस क्रूरता कर रही है. ये कहना है किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी का. चढ़ूनी ने आगे कहा कि अगर किसी को दिल्ली पुलिस नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाती है तो पेश ना हों. गिरफ्तार करने आए तो गांव में ही घेर कर बिठा लो और जब तक पुलिस ये न कह दे कि दोबारा गांव में नहीं आएंगे तब तक नहीं जाने दें. हालांकि चढ़ूनी ने ये भी कहा कि इस दौरान पुलिस के साथ कोई दुर्व्यवहार न हो बल्कि उन्हें अच्छे से खिलाया-पिलाया जाए और डीएम के आने पर छोड़ दिया जाए. बता दें कि 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली की आड़ में दिल्ली में हिंसा की गई थी जिसकी जांच दिल्ली पुलिस कर रही है.