केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Harsh Vardhan) ने बताया कि देशभर में ब्लैक फंगस (Mucormycosis) के अब तक 28,252 मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि देश के सभी 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से ब्लैक फंगस (Black fungus) का ये आंकड़ा सामने आया है.
दरअसल, सोमवार को हर्षवर्धन ने मत्रियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक (High level meeting) की. जिसमें कोरोना महामारी से बचने के उपायों, टीकाकरण और ब्लैक फंगस पर मंत्रियों के साथ चर्चा की गई. बैठक में डॉ हर्षवर्धन ने कोरोना को नियंत्रित करने के लिए भारत के प्रयासों का लेखा जोखा पेश किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि कोरोना से ठीक होने वालों की दर बढ़ रही है, जबकि डेथ रेट कम होकर 1.20 फीसद हो गई है. उन्होंने बताया कि रविवार को कोरोना के 1,00,636 केस सामने आए, जो पिछले 61 दिन में सबसे कम है.