भारतीय वायुसेना(Indian Airforce) की ताकत में और अधिक इज़ाफा होने वाला है. तीन राफेल (Rafale) लड़ाकू विमान आज शाम फ्रांस से बिना रुके भारत के अंबाला
एयरबेस पर लैंड करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये तीनों विमान फ्रांस से भारत की दूरी बिना रुके तय करेंगे और इसीलिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई ) के आसमान में ही तीनों विमानों में फ्लाइट के दौरान ही फ्यूल भरा जाएगा.
जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना की एक टीम तीन राफेल विमानों को अंबाला लाने के लिए पहले ही फ्रांस पहुंच गई थी. ये तीनों मेरिग्नॉक एयरबेस से 31 मार्च की सुबह सात बजे उड़ान भरेंगे और बुधवार शाम सात बजे अंबाला में लैंड करेंगे. इसके बाद नौ एयरक्राफ्ट्स की अगली खेप अप्रैल में भारत आएगी. बता दें कि भारत ने फ्रांस सरकार के साथ सितंबर 2016 में 36 राफेल लड़ाकू एयरक्राफ्ट खरीदने के लिए 59,000 करोड़ रुपये की डिफेंस डील की थी.