छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर में इस साल की सबसे बड़ी नक्सली (NAXAL) घटना में कुल 22 जवान शहीद हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजापुर में नक्सलियों ने जवानों को U शेप में घेर कर उन पर हमला किया था.
यह भी पढ़ें | बीजापुर में 12 से 20 नक्सली मारे गए, माओवादी ट्रैक्टरों में लाद ले गए अपने घायल और मृतक साथी
जवानों पर तीन तरफ से फायरिंग की गई और नक्सलियों की व्यूह रचना में निकलने का रास्ता केवल वही था जिस तरफ से जवान आगे बढ़ रहे थे. NDTV की खबर के मुताबिक गलत खुफिया जानकारी मिलने के कारण जवान नक्सलियों के ट्रैप में फंस गए और उन्हें जान गंवानी पड़ी.
हालांकि छत्तीसगढ़ के CM और सुरक्षा एजेंसियों ने खुफिया नाकामी से इनकार किया है. ऐसी खबर है कि नक्सली कमांडर हिड़मा ने इस हमले को अंजाम दिया. ऐसा दावा है कि हिड़मा ने इस हमले के लिए 300 नक्सलियों को जोड़ा और उन्होंने ग्राउंड जीरो के आस पास बसे तीन गांवों को खाली करवा कर वहां से इस वारदात को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ें | बीजापुर के दौरे पर अमित शाह, शहीद जवानों को श्रद्धांजलि व घायल जवानों का अस्पताल जाकर हालचाल जानेंगे