सोमवार को राज्यसभा में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि साल 2020 में पाकिस्तानी फौजों ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 5,133 बार संघर्षविराम उल्लंघन किया था. जिसमें 46 भारतीय सुरक्षा कर्मियों की जान चली गई. वहीं इस साल 28 जनवरी तक संघर्षविराम उल्लंघन की 299 घटनाएं हुई हैं. रक्षामंत्री ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से 2019 में 3,233 बार संघर्षविराम उल्लंघन किया गया था. राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यह भी बताया कि सीमा पार से हुई संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाओं का भारतीय सुरक्षा बलों ने समुचितत जवाब दिया है.