भारत में कोरोना (Covid 19) के मामलों में फिर से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. देश में 24 घंटों में कोरोना के कुल 46 हजार 164 नए केस दर्ज किए गए हैं. नए मामलों का ये आंकड़ा पिछले दिन के मुकाबले करीब 23 फीसदी ज्यादा हैं. इन डराने वाले आंकड़ों की एक बड़ी वजह केरल (Kerala) है. जहां पिछले एक दिन में कोरोना के 31 हजार 455 नए मामले सामने आए हैं. जो कि देश के कुल आंकड़े का करीब 70 फीसदी है.
Bengal Violence: बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा को लेकर एक्शन में CBI, अबतक 9 केस दर्ज
जबकि राज्य में 215 लोगों की जान भी गई है. जिसके बाद देश में कुल मौतों की संख्या 4 लाख 36 हजार 365 हो गई फिलहाल देश में कोरोना वायरस के कुल 3 लाख 33 हजार 725 मरीज हैं. वहीं, इससे ठीक होने वालों की दर 97.63 फीसदी है. बीते 24 घंटे में कोरोना से 34 हजार 159 मरीज ठीक हुए हैं. इसके बाद ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 3 करोड़ 17 लाख 88 हजार 440 तक पहुंच गया है.
वहीं वैक्सीनेशन (Covid Vaccination) की बात करें तो, अब तक देश में कोरोना वैक्सीन की 60.38 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में ही 80 लाख 40 हजार 407 लोगों को टीका लगाया गया है.