कृषि कानूनों के खिलाफ जारी आंदोलन के बीच सरकार ने गन्ना किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है. बुधवार को सीसीईए ने 60 लाख टन चीनी निर्यात के लिए 3,500 करोड़ रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दी है. सब्सिडी की राशि सीधे किसानों को दी जाएगी.सीसीईए की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस फैसले की जानकारी दी.उन्होंने कहा कि पहले घोषित सब्सिडी में से 5,361 करोड़ एक हफ्ते में किसान के खाते में जमा होगा. कहा जा रहा है कि इस फैसले से 5 करोड़ किसानों और चीनी उद्योग के करीब 5 लाख मज़दूरों को फायदा होगा.ये फैसला ऐसे समय में आया है जब दिल्ली के बॉर्डर पर हजारों किसान अपनी मांगों के साथ धरने बैठे हैं.