मॉरिस गैराजेस इंडिया ने गुजरात स्थित अपने हलोल उत्पादन प्लांट से 50,000 MG हैक्टर एसयूवी रोलआउट करने की घोषणा की है. कंपनी ने एक वीडियो जारी करते हुए यह जानकारी दी है कि इस आंकड़े को छूने वाली हैक्टर एसयूवी का उत्पादन पूरी तरह महिलाओं द्वारा किया गया है. MG मोटर इंडिया ने कहा है कि मैजूदा कर्मचारियों में कुल 33 प्रतिशत हिस्सेदारी महिलाओं की है और कंपनी इस हिस्सेदारी को 50 प्रतिशत करने का लक्ष्य लेकर चल रही है. MG हैक्टर को 2019 में लॉन्च किया गया था और कंपनी ने करीब 2 साल उत्पादन का ये आंकड़ा छुआ है. एसयूवी कंपनी की सबसे ज़्यादा बिकने वाला वाहन है जिसे दो वर्ज़न - दो रो और तीन रो वाली हैक्टर प्लस में बेचा जा रहा है. 2021 MG हैक्टर लाइन-अप को इसी साल कुछ कॉस्मैटिक और फीचर्स के बदलावों के साथ पेश किया गया है.