भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण 16 तारीख से शुरू होने जा रहा है. इसके लिए मंगलवार को पुणे की सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से देश के अलग-अलग हिस्सों में टीका पहुंचाने के महाअभियान का आगाज हुआ. मंगलवार को 9 विमानों के जरिए 56 लाख कोरोना डोज़ को 13 शहरों में पहुंचाया गया. पुणे से वैक्सीन लेकर उड़े विमान दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, गुवाहाटी, शिलॉन्ग, अहमदाबाद, हैदाराबाद, विजयवाड़ा, भुवनेश्वर, पटना, बेंगलुरु, लखनऊ और चंडीगढ़ पहुंचे. नागरिक विमानन मंत्री हरदीप पुरी ने यह जानकारी दी. इसके अलावा पुणे से कार्गो ट्रक्स के जरिए भी टीकों को मुंबई ले जाया गया और ले जाया जाएगा ताकि मुंबई से भी उन्हें फ्लाइट्स के जरिए देश के अलग अलग हिस्सों में भेजा जाए. आपको बता दें कि सरकार ने सोमवार को ही सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक को 6 करोड़ डोज का अडवांस ऑर्डर दिया है, ताकि पहले फेज में 3 करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जाए.