केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने बुधवार को ट्वीट कर बताया कि देश में 1 अप्रैल के बाद से 577 बच्चे अनाथ हुए हैं. (Children Orphaned due to Covid) उन्होंने कहा कि इन बच्चों ने कोरोना वायरस की वजह से अपने माता पिता को खो दिया है. ईरानी ने ये भी कहा कि सरकार कोविड के कारण अपने माता-पिता को खोने वाले हर बच्चे के संरक्षण एवं सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है. हालांकि इसमें वो डाटा नहीं है कि कितने बच्चों ने अपने पिता या मां को खोया है, जो कि घर के इकलौते कमाऊ सदस्य थे.
मंत्रीजी ने कहा कि अनाथ हुए इन बच्चों का डेटा राज्य सरकारों द्वारा दिए गए डाटा के मुताबिक है. बताया गया है कि ये सभी बच्चे जिला प्रशासन के संरक्षण में हैं और जिन बच्चों को काउंसलिंग की जरूरत पड़ती है उनके लिए राष्ट्रीय मानसिक जांच और तंत्रिका विज्ञान संस्थान की टीमें काम कर रही हैं.