मंगलवार को दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए 6 संदिग्ध आतंकियों को 14 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. स्पेशल सेल ने बुधवार सुबह पहले 4 आतंकियों को कोर्ट में पेश किया फिर दोपहर बाद बाकी बचे दो आतंकियों को भी पटियाला कोर्ट में लेकर आए. पुलिस ने दलील दी कि इस केस के तार सरहद पार से जुड़े हैं और पूरे मामले में लॉजिस्टिक्स और फंड की सप्लाई जैसी चीजों की डिटेल जांच की जरूरत है.
इसके बाद कोर्ट ने इन सभी संदिग्धों को 14 दिनों के रिमांड पर भेज दिया. पुलिस का दावा है कि कई सालों बाद अंडरवर्ल्ड का सीधा कनेक्शन आतंकी गतिविधियों में सामने आया है.
ये भी पढ़ें: Telecom Reforms: सरकार ने टेलिकॉम सेक्टर में 100 प्रतिशत FDI को दी मंजूरी, AGR बकाए पर भी 4 साल की राहत
बता दें कि केंद्रीय एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक टीम बनाकर अलग अलग जगहों से छह संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, दशहरा और दीपावली के मौके पर ये दिल्ली, महाराष्ट्र और यूपी में ब्लास्ट की साजिश रच रहे थे. पुलिस का दावा है कि इनमें से 2 आतंकियों ने पाकिस्तान जाकर ट्रेनिंग भी ली है.