ब्रिटेन (Britain) ने भारत से आने वाले लोगों को क्वारंटीन की शर्त बरकरार रखी है. अब इन कड़े प्रतिबंधों पर भारत ने भी ब्रिटेन को जैसे को तैसा की नीति के तहत जवाब दिया है. जिसके मद्देनजर सोमवार को लंदन से दिल्ली पहुंचे 700 यात्रियों (700 passengers from britain) को आरटीपीसीआर जांच कराने के बाद दस दिन के अनिवार्य क्वारंटीन (ten day quarantine)में भेज दिया गया. खबरों के मताबिक, इतवार आधी रात से नए वीजा नियम लागू किए गए थे. जिसके बाद सोमवार को ब्रिटेन से तीन उड़ानें इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचीं.
Petrol-Diesel: पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर महंगाई की मार जारी, भोपाल में डीजल 100 के पार
जिनमें मौजूद 700 पैसेंजर्स को आईसोलेट कर दिया गया, और एयरपोर्ट पर आते ही सभी पैसेंजर्स का आरटीपीसीआर (RT-PCR) भी कराया गया. वहीं दिल्ली सरकार के कर्मचारियों की एक दूसरी टीम नजर रखेगी कि ये लोग क्वारंटीन नियमों का पालन करें. बता दें कि ब्रिटेन ने भारत से आने वाले यात्रियों के ऊपर कड़े कोरोना प्रतिबंध लगाए थे. जिनमें 4 अक्तूबर से ढील तो गई लेकिन, क्वारंटीन की शर्त को बरकरार रखा था.