राजस्थान (Rajasthan) के चुरू जिले (Churu Distric) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल यहां के एक प्राइवेट स्कूल (Private School) में पढ़ने वाले छात्र को टीचर ने कथित तौर पर पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया है. बताया जा रहा है कि छात्र 7वीं क्लास में पढ़ता था. ANI ने इस बात की जानकारी दी है.
ये भी पढें: Petrol-Diesel Price: तेल की कीमतों में फिर लगी आग, तीन हफ्ते में 6.30 रुपये महंगा हुआ डीजल
उधर, पुलिस अधिकारी ने कहा है कि घटना के बाद बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि पुलिस अधिकारी ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच की जाएगी. आपको बता दें कि छात्र की कथित मौत के आरोपी टीचर को पुलिस ने अपनी हिरास्त में ले लिया है.