देश समेत दुनिया भर में 7वां इंटरनेशनल योगा डे (7th International Yoga Day) मनाया जा रहा है. हालांकि, कोरोना काल (Corona Period) के बीच इसे ज्यादातर जगहों पर वर्चुअली ही आयोजित किया जा रहा है. इस मौके पर न्यूयॉर्क के मशहूर टाइम्स स्कवायर से उत्साह बढ़ाने वाली तस्वीरें आईं. रविवार को भारतीय दूतावास के सहयोग से टाइम्स स्क्वॉयर (Times Square) में 3000 से ज्यादा लोगों ने योग किया. बता दें हर साल योग दिवस पर यहां इसी तरह कार्यक्रम आयोजित होने लगे हैं.
7वें योग दिवस की थीम 'योग फॉर वेलनेस' (Yoga for Wellness) है, जो शारीरिक और मानसिक कल्याण के लिए योग का अभ्यास करने से जुड़ी है. इसके अलावा, केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू (Sports Minister Kiren Rijiju) ने नौ राज्यों में 25 फिट इंडिया योग केंद्र शुरू करने की घोषणा की. बहरहाल, कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग पर भी काफी जोर दिया जा रहा है.