9 New Judges Appointed To Supreme Court: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुप्रीम कोर्ट में 9 जजों की नियुक्ति पर मुहर लगा दी है. नवनिर्वाचित जजों का शपथ ग्रहण समारोह (Oath ceremony) 31 अगस्त को होगा. चीफ जस्टिस एनवीरमना (NV Ramana) उन्हें पद की शपथ दिलाएंगे. जस्टिस एएस ओका, जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस जेके माहेश्वरी, जस्टिस हिमा कोहली, जस्टिस बीवी नागरत्ना, जस्टिस बेला त्रिवेदी, जस्टिस सीटी रविंद्र कुमार, जस्टिस एमएम सुंदरेश और वरिष्ठ वकील पी एस नरसिम्हा 31 अगस्त को शपथ लेंगे. दूरदर्शन पर शपथ ग्रहण का सीधा लाइव प्रसारण किया जाएगा. यह पहली बार है जब जजों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा.
सुप्रीम कोर्ट में 9 जजों की नियुक्ति से काफी राहत मिलेगी. क्योंकि पिछले दस सालों में जजों की कुल संख्या में सबसे कम जज अभी कार्यरत हैं. सुप्रीम कोर्ट में कुल 34 जजों की स्वीकृत संख्या है. इसमें अभी 24 जज कामकाज देख रहे हैं.