भारत में लगातार तीसरे दिन एक लाख से कम नए कोरोना (Covid-19) केस आए हैं लेकिन बिहार में हुई गड़बड़ी की वजह से किसी एक दिन में कोरोना से मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा सामने आया है.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में 24 घंटे में 94 हजार 52 नए कोरोना केस आए और 6148 संक्रमितों की जान चली गई है. महामारी के दौरान किसी एक दिन में मौत का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है. हालांकि इसकी वजह बिहार में एक ही दिन में 3951 नई मौतों का आंकड़ा जुड़ना है.
बहरहाल बीते 24 घंटे में एक लाख 51 हजार 367 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. यानी कि बीते दिन 63,463 एक्टिव केस (Active case) कम हो गए. इससे पहले मंगलवार को 92,596 केस दर्ज किए गए थे. फिलहाल देश में 11 लाख 67 हजार 952 एक्टिव केस हैं. देश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 91 लाख 83 हजार 121 हो चुका है जबकि मौत का आंकड़ा - 3 लाख 59 हजार 676 पर पहुंच गया है.
वैक्सीनेशन के मोर्चे पर भी अच्छी खबर है. आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को देश में 33 लाख 79 हजार टीके लगाए गए. इससे वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा बढ़कर 23 करोड़ 90 लाख 58 हजार 360 हो चुका है.
यह भी पढ़ें | कोरोना संक्रमित बच्चों का कैसे हो इलाज ?...गाइडलाइंस जारी