दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में वामपंथी छात्रों और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्रों के बीच मारपीट की खबर सामने आई है. ABVP का दावा है कि रविवार देर रात छात्रों से मारपीट हुई जिसमें संगठन के कई कार्यकर्ता बुरी तरह से घायल हुए हैं. वहीं इस मामले पर जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) की छात्र नेता आइशी घोष ने ABVP के छात्रों पर हमले का आरोप लगाया है.
घटना को लेकर ABVP ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं पर वामपंथी गुटों ने हमला किया. हमले में घायल कुछ छात्रों को एम्स अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. पीड़ितों में ABVP के पदाधिकारी, लड़कियां और दिव्यांग छात्र भी शामिल हैं. वहीं जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष ने भी घायलों की तस्वीर शेयर की है. आइशी के मुताबिक ABVP के कार्यकर्ताओं ने जेएनयू में हिंसा फैलाई है.ट्वीट में उन्होंने लिखा कि बार-बार इन अपराधियों ने छात्रों के साथ हिंसा की है और कैंपस में लोकतंत्र को बाधित किया है. हालांकि पूरे मामले पर दक्षिण पश्चिमी डीसीपी गौरव शर्मा का कहना है कि मारपीट जरूर हुई है, लेकिन अब हालात काबू में हैं.