केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की अध्यक्षता में केंद्रीय गृह मंत्रालय में एक अहम बैठक जारी है. इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (High level meeting on Jammu and Kashmir) अजित डोभाल और जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह समेत कई दूसरे उच्च सुरक्षा अधिकारी शामिल हैं. दरअसल इस बैठक से पहले शुक्रवार को ही अमित शाह ने मंत्रालय में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भी मुलाकात की थी.
केंद्रीय गृह मंत्रालय में इस हाई लेवल मीटिंग में गृह सचिव अजय भल्ला, आईबी के निदेशक अरविंद कुमार, RAW के प्रमुख सामंत कुमार गोयल, सीआरपीएफ के डायरेक्टर जनरल कुलदीप सिंह और जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह शामिल हैं.