नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होने वाला है. भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को फिर से विकसित करने की परियोजना पर काम करना शुरू कर दिया है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपने इंस्टाग्राम पर भविष्य में दिखने वाले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की कुछ मॉडल तस्वीरें साझा की हैं.
इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि ट्रांसपोर्ट की अलग-अलग सुविधाओं के साथ ही एक ही जगह पर यात्रियों को सभी तरह की जरूरतें मुहैया कराने के मद्देनजर भविष्य में कुछ ऐसा नजर आएगा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन.
बता दें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन समेत देश के 62 रेलवे स्टेशन जल्द हाई टेक और नए रंग रूप में नजर आएंगे.