कोरोना से निपटने के लिए DRDO और फार्मा कंपनी डॉ. रेड्डीज़ ने हाल ही में एंटी-कोविड दवा 2DG को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत अब तय कर दी गई है. डॉ. रेड्डीज़ लैब (Dr. Reddy's Lab) ने इसके एक पाउच यानी सैशे की कीमत 990 रुपये निर्धारित की है. ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया यानी DCGI ने पहले ही इसके इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे चुका है.
इसे खरीदने के लिए लिए आपके पास डॉक्टर की पर्ची होनी जरूरी है. लेकिन, सबसे अहम सवाल है कि इसे खरीदा कहां से जाए. इस बाबत बताया जा रहा है कि जून से बड़े पैमाने पर इसका उत्पादन किया जाएगा और पूरी संभावना है कि मिड जून (mid-June) से यह दवा दुकानों में मिल सकेगी. फिलहाल दवा की पहली खेप 17 मई तो दूसरी खेप 27 मई को जारी की गई है. जिसकी सप्लाई AIIMS, AFMS और DRDO के अस्पतालों में की जा रही है. वहीं सरकारी अस्पतलाओं, केंद्र और राज्य सरकारों को ये दवा डिस्काउंट पर उपलब्ध करवाई जाएगी.