Goa Congress: गोवा में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. दिग्गज कांग्रेस नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री लुइजिन्हो फ्लेरियो (Luizinho Faleiro)ने 40 साल बाद कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया है. सोमवार को उन्होंने अपनी विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया. साथ ही उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (sonia gandhi) को अपना इस्तीफ पत्र (resignation letter)भेजा, जिसमें फ्लेरियो ने लिखा कि, 'उन्हें ना तो कोई उम्मीद दिखती है और ना ही पार्टी के पतन को रोकने के लिए कोई इच्छाशक्ति. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेस 'वो पार्टी नहीं रही, जिसके लिए हमने लड़ाई लड़ी थी.
खबरें हैं कि फ्लेरियो जल्द ही TMC ज्वाइन कर सकते हैं. उन्होंने ममता बनर्जी की तारीफ कर इस चर्चा को और हवा दे दी है. उन्होंने ममता को स्ट्रीटफाइटर बताते हुए कहा कि इस वक्त ममता एकमात्र ऐसी नेता हैं, जो मोदी सरकार और बीजेपी को कड़ी टक्कर दे सकती हैं. उन्होंने ट्वीट किया कि ममता महिला सशक्तिकरण का उदाहरण हैं जो कि विभाजनकारी ताकतों से लड़ रही हैं, गोवा को उनकी जरूरत है.